जरूरत मंद मरीजों के लिए युवा आगे आकर करे रक्तदान- डॉ. रमन
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया जयदीप ब्लड बैंक का फीता काटकर शुभारंभ
रक्तदान कर रहे रक्त मित्रों का पास पहुंचकर उन्होंने किया उत्साहवर्धन
भिलाई। जयदीप ब्लड बैंक का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर के मोवा में किया। इस दौरान चेम्बर्स ऑफ कामर्स के अजय भसीन,भाजयुमों के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा कि रक्तदान महादान है, वह इस दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण दान में आता है। कार्यक्रम स्थल पर रक्तदान करने वाले रक्त मित्रों से भी वह मिले। इस नये ब्लड बैंक के शुभारंभ से जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ होगा। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश की जनता को इस सेवा के लिए समर्पित किया जा रहा है। मैं ब्लड बैंक के संचालक विकास जयसवाल और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं कि वह अपनी लगन, परिश्रम और जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपलब्धता कराकर इस पुनीत कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस अवसर पर जयदीप ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जयसवाल ने डॉ. रमन सिंह सहित सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये।
इस अवसर पर पूर्व भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने युवाओं से आव्हान किया कि वह जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करे ताकि मील का पत्थर ़साबित हो। मैँ स्वयं जरूरत पडऩे पर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करते आ रहा हूं। आप सभी युवा सामृाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है, इस सेवा कार्य में बढ चढ कर आप भी आगे आगकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने। इस अवसर पर अमित साहू ने नये जयदीप ब्लड बैंक में अपना रक्तदान भी किया।
इस दौरान ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जयसवाल ने बताया कि उनके द्वारा नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक का भी संंचालन विगत कई वर्षो से करते आ रहे है, यह उनका दूसरा ब्लड बैंक शुरू हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में शुभा कनक मिश्रा, विवेक साहू, सूरज साहू, मोहित अग्रवाल, राज अढतिया, प्रेम किशन साहू, प्रशम दत्ता, समीर साहू, दीपक साहू, पिन्टू जाल, रितेश जैन, हरमन दुलाई, डिकेन्द्र कामडे, अभीजीत पारख, श्रद्धा साहू, आरती साहू, रूपल गुप्ता, पलक गुप्ता, जेसीआई वामाजली, संगवारी काश फाउडेशन, अभास फाउंडेशन,नई गूंज नया कदम, रेड ड्राप फ्रेण्डस क्लब, सेवक फाउडेशन, छग ब्लड डोनर्स फाउंडेशन, नवदृष्टि फाउडेशन, ओम सांई रक्तदाता सेवा समिति, शेयर एंड केयर संस्था के प्रमुख एवं रक्त मित्र बड़ी संख्या में मौजूद थे।
00000े