एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में भजनों पर जमकर झूमे श्रोता… संस्कार और संस्कृति को हमेशा जीवित रखने के साथ ही हिन्दुत्व को आगे बढाने का कार्य करे युवा-हिन्दुस्तान भाऊ
कार्यक्रम स्थल में बने श्रीराम मंदिर पर बने रंगोली को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में किया गया दर्ज
भिलाई। बीएसपी हायर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर सात के मैदान में हिन्दु नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर भिलाई कैण्डू पर्वत फाउंडेशन के द्वारा द्वितीय वर्ष एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पर्वत फाउंडेशन के चेयरमेन अतुल पर्वत ने बताया कि हमारे इस आयोजन में 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किये गये इसके साथ ही 2000 वर्गफीट में अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर का रंगोली बनाई गई थी जिसे गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया और भिलाई कैन्डू पर्वत फाउण्डेशन को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्डस की टीम ने इस कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र प्रदान किया।
हमारे इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सुशील गोस्वामी जी महाराज, जैन समाज के योग गुरू स्वामी श्री योग भूषण व दिल्ली से पहुंचे प्रतीक सिंह जानू के अलावा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल की पत्नी श्रीमती रजनी बघेल, छत्तीसगढी फिल्म कलाकारों के एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं छॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकार योगेश अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक, पार्षदगण विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान दुर्ग भिलाई के कई समाजसेवी एवं खाटू श्याम परिवार र्के भक्तगण इस कार्यक्रम में बहन अंजलि द्विवेदी और बाल गायिका आरू साहू की भजनों पर जमकर झूमे। कार्यक्रम में बहन अंजली द्विवेदी ने अपने भजनों से लोगों को जहां मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं छग की बाल लोकगायिका आरू साहू ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पर्वत फाउण्डेशन के चेयरमेन अतुल पर्वत ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को खाटू श्याम और पर्वत फाउडेशन का गमछा पहनाने के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
जैसे ही हिन्दुस्तानी भाऊ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे युवाओं ने गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में हिन्दुस्तानी भाऊ ने युवाओं से आव्हान किया कि हम सभी को बोलना सीखना चाहिए। गलत का विरोध करना चाहिए और अपने संस्कार और संस्कृति को हमेशा जीवित रखने के साथ ही उसको और हिन्दुत्व को आगे बढाने का कार्य करना चाहिए। श्री भाऊ ने अपने अंदाज में कहा कि इतिहास आवाज उठाने वालों का लिखा जाता है, तलवे चाटने वालों का नही। उन्होने बातों बातों में कहा डाला कि सीधी बात नो बकवास।
छत्तीसगढ़ फैमिली से मुझे बहुत प्यार और स्नेह मिला। हिन्दुस्तानी भाऊ ने भिलाई कैन्डू पर्वत फाउण्डेशन के इस आयोजन की काफी प्रशंसा की। वहीं आयोजनकर्ता अतुल पर्वत ने आये सभी अतिथियों का ह्रदय से आभार माना और उन्होंने कहा कि भिलाई कैन्डू पर्वत फाउण्डेशन के इस द्वितीय वर्ष के आयोजन में आकर आप सभी ने बहुत मान सम्मान बढाया है। पर्वत फाउण्डेशन आप सबके सुख दुख में एक साथी बनकर हमेशा खड़े रहेगा। हम सब साथ है। आप सभी का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे।