हनी सिंग है यूथ आईकॉन: इंद्रजीत सिंह…9 वर्ष बाद दुबारा छग की राजधानी में युवाओं के बीच दस्तक देंगे हनी सिंह…एचटीसी है मुख्य आयोजक, 90 प्रतिशत टिकट की हो चुकी है बुकिंग
भिलाई । राजधानी रायपुर में 16 अप्रैल को सिंगर हनी सिंह का कार्यक्रम होने जा रहा है। युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर बेसब्री का आलम है। कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ उमड़ने की संभावना है। भिलाई की प्रसिद्ध हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी इस आयोजन की मुख्य प्रायोजक है। कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने कार्यक्रम के दो दिन पहले ही 90 प्रतिशत टिकट बुक हो जाने की जानकारी साझा किया है।
यो यो हनी सिंह के नाम से मशहूर रैप सिंगर का नौ साल बाद छत्तीसगढ़ में जलवा देखने को मिलेगा। हनी सिंह नौ साल पहले रायपुर में कार्यक्रम देकर धूम मचा चुके हैं। इस बार भी उनके कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ उमड़ने की संभावना है। मुख्य प्रायोजक हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि बालीवुड में रैप का स्टार्ट हनी सिंह ने किया है। हनी सिंह यूथ आइकॉन हैं। कार्यक्रम को लेकर युवाओं में जिस तरह से उत्साह देखा जा रहा है उससे इसका साफ पता चलता है।
उन्होंने बताया कि हनी सिंह का पहला विडियो जारी हुआ था तब टू जी का जमाना था । तब विडियो इतने ज्यादा डाउनलोड किए गए कि इंटरनेट क्रेश हो गया था। अब जब जमाना फाइव जी का है तो फिर उसी तरह की स्थिति बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। इन्द्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि हनी सिंह के कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को स्वस्थ कार्यक्रम में 10 हजार लोगों के बैठक सुविधा उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन पास की सुविधा लागू की गई है। 14 अप्रैल तक ही 90 प्रतिशत पासेस बुक हो चुकी है। शेष बचे पासेस के लिए उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द ऑनलाइन बुकिंग करने का आग्रह किया है।