November 17, 2024

श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान मैं भक्तों ने 24 तीर्थंकर भगवान के समोसारण में 256 अर्घ्य समर्पित किए

आज श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में _25 समवशरण की अद्भुत रचना युक्त जिसमें विराजित हैं वर्तमान के 24 तीर्थंकर देव जिनके परम मंगल कृपा से ब्र. श्री संजीव भैया एवं अंकित भैया जी के मंगल सान्निध्य में चल रहे ऐतिहासिक आज पांचवां दिन* 100 धर्मेंद्र और इंद्र सहित सैकड़ों भक्तों ने श्री जिनेंद्र भगवान के मंगल अभिषेक शांतिधारा का धर्म लाभ ब्रह्मचारी संजीव दया के अमृत वचनों द्वारा प्राप्त किया

_दिवस की शुरुवात में आज श्री 1008 आदिनाथ भगवान के शांतिधारा* करने का परम मंगल सौभाग्य श्रीमति छाया अशोक गोयल परिवार एवं श्रीमति ममता संतोष जैन परिवार ने प्राप्त किया।

जिस प्रकार दिन बढ़ते बढ़ते सूरत का तेज़ भी बढ़ता जाता है उसी प्रकार इस विधान की प्रभावना भी बढ़ती जा रही है और आज ब्रह्मचारी संजीव भैया जी एवं अंकित भैया जी के मार्गदर्शन में आज भक्तों ने भक्ति भाव के साथ समोसारण विधान मंडल मैं विराजित तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाओं के चारों ओर फेरी लगाते हुए श्रीफल अर्पण करते हुए 256 अर्घ प्रभु चरणों में समर्पित किये गए। मंच संचालन प्रशांत जैन ने किया और बताया कि ======18 अप्रैल को प्रतिदिन अनुसार प्रातः 6:30 श्री जिनेंद्र भगवान के मंगल अभिषेक शांति धारा भक्तों द्वारा किया जाएगा
जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार17/04/2023 प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि सैकड़ों भक्तों के मध्य महिलाएं एवं पुरुष वर्ग द्वारा इस विधान पूजन में शामिल होकर पुण्य अर्जन अर्जित किया जा रहा है
अब विधान के अंतिम कुछ ही दिन शेष हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन में आकर पुण्यार्जन नहीं किया है उनसे निवेदन है कि आप थोड़ा सा समय निकालकर अवश्य पधारें आज विशेष रूप से जैन मिलन जैन ट्रस्ट पारसनाथ दिगंबर जैन महासभा जैन महिला क्लब के प्रमुख महावीर प्रकाश निगोटिया ज्ञानचंद बाकलीवाल प्रभात जैन भागचंद जैन डॉ जिनेंद्र जैन डॉ अंशुल जैन कमल जैन विनोद जैन संयोजक भारत जैन निशांत जैन संजीव जैन वरुण जैन जिनेंद्र जैन आदि की उपस्थिति थी