मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में विशेष पिछड़ी जनजाति ‘पहाड़ी कोरवा’ और ‘बिरहोर’ जनजाति के युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हो रहे हैं
रायपुर, 21 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में विशेष पिछड़ी जनजाति ‘पहाड़ी कोरवा’ और ‘बिरहोर’ जनजाति के युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हो रहे हैं।
जल-जंगल-जमीन के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए हमने पेसा कानून के सबसे बेहतर नियम लागू किए हैं।65 प्रकार की वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी और उनके प्रसंस्करण से वनवासियों को रोजगार और आय के अच्छे साधन मिल रहे हैं।कोदो-कुटकी- रागों का समर्थन मूल्य तय करके उनकी खरीदी की व्यवस्था की गई है। इन फसली के लिए भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत इनपुट सब्सिडी दी जा रही है।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा की इन युवाओं ने बहुत विषम परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई की है। आज जब उन्हें सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिल रही है, तब निश्चित रूप से इन समुदाय में पढ़ाई के लिए उत्साह बढ़ेगा। ये सहायक शिक्षक अपने समुदाय के लिए प्रेरणा बनेंगे।