समय सीमा की बैठक संपन्न : शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के पहले जाति प्रमाण पत्र बनाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश
नारायणपुर, 09 मई 2023
कलेक्टर श्री अजीत वसन्त की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक मे उन्होने दोनो अनुविभागीय अधिकारियों सहित जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 16 जून से पहले सभी छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। इस कार्य को गंभीरता पूवर्क पूरा करें ताकि शिक्षा सत्र प्रारंभ होने पर जाति प्रमाण पत्र से संबंधित कोई समस्या नही होवे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, श्री प्रदीप वैद्य, संयुक्त कलेक्टर श्री अभीषेक गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा महत्वाकांक्षी एवं अत्यंत प्राथमिकता वाली योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन योजनाओं संबंधित कार्यो में अधिकारी तेजी लाकर कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होने राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियांे को विशेष रूप से निर्देशित किये। बैठक में उन्होने रीपा के कार्यो की जानकारी ली और कहा कि जिले में स्थापित रीपा की गतिविधियों का तेजी से संचालन सुनिश्चित करें। उन्होने निर्माण विभाग से जुड़ी सभी एजेंसिंयों से कहा कि निर्मित भवनों में गोबर पंेट का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होेने स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन, स्कूल भवन, सहित अन्य भवनों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही बस्तर विकास प्राधिकरण एवं अबुझमाड़ विकास प्राधिकरण के कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए आरओ व्यवस्था एक्टीवेट करने, विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, हैण्डपंप, शौचालय निर्माण, मसाहती कृषकों के पंजीयन, वर्मी कम्पोस्ट के भंडारण एवं वितरण तथा उचित मूल्य दुकान एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यो की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बेरोजगारी भत्ता योजना के संबंध में प्राप्त आवेदन, सत्यापन एवं अनुशंसा, राजस्व प्रकरणों की स्थिति, दोनो जनपदों द्वारा भवन निर्माण, शाला भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था, शिक्षा, कृषि विभाग के तहत् किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण, हाट बाजार क्लिनिक, धनवंतरी, क्रेडा, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों एवं कार्यो की समीक्षा की और अधिकारियों से लक्ष्य अनुरूप एवं समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिये।