शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, महिला कर्मचारी ने की थी शिकायत
कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड में पदस्थ बीईओ दयाल सिंह के खिलाफ ऑफिस की सहायक ग्रेड-2 की शिकायत पर पीछा करने व दुर्व्यवहार की एफआईआर दर्ज की गई है। मामला जमानती होने के चलते उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया। कल रविवार दोपहर 12:25 में बोड़ला थाने में बीईओ दयाल सिंह को तलब किया गया था। उनके खिलाफ दो मामले दर्ज थे। जमानती मामले होने के कारण महज 25 मिनट में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।दरअसल मामला इस तरह है कि डीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 ने बीईओ के खिलाफ बदसलूकी करने और घर पहुंच कर महिलाओं से मातृत्व अवकाश स्वीकृत करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिक्षिका ने बोड़ला थाने में लिखित आवेदन देते हुए बताया था कि बीईओ दयाल सिंह ऑफिस की चाबी मांगने के बहाने पीछा करते हुए कवर्धा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित उनके घर तक पहुंच गए थे। साथ ही वह ऑफिस में भी उनसे गलत व्यवहार करते थे। जिससे वह असुरक्षित महसूस करती थी। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 121/23 धारा 354 डी के तहत मामला दर्ज किया था।