April 28, 2025

सनकी पति: पत्नी को मारकर रात भर चलाया मोबाइल, बैठा रहा शव के पास

IMG-20230522-WA0004

जशपुर। जशपुर में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर रात भर मोबाइल चलाता रहा, हत्या करने वाले पति ने अपनी 4 साल की बेटी के बारे में एक बार भी नहीं सोचा और उसके सामने पत्नि की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं सिरफिरे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारकर मोबाइल फोन से बड़े भाई को इस बात की सूचना दी, लेकिन जब तक परिवार वाले घर तक पहुंचे, तो उन्होंने खून से लथपथ शव को देखा और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। यह पूरा मामला तुमला थाना क्षेत्र के गांव भेलवा का है।आपको बता दें, कुछ दिनों पहले जशपुर जिले में ही 5 दिन के दुधमुंहे बच्चे और मां का फांसी पर लटका शव मिला था। घर से कुछ ही दूरी पर जंगल के पास दोनों की लाश मिली थी। बता दें, मां का पेड़ के ऊपर और 5 दिन के बच्चे का पेड़ के निचले हिस्से में शव मिला था। इस भयानक घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन अब हत्या की असली वजह नहीं पता चल पाई है। यह पूरा मामला बगीचा थाने के घुघरी का है।