November 18, 2024

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज केंपस में श्रीराम कथा आयोजन 27 मई से : आईपी मिश्रा

मैं चुनाव नही लड़ रहा हूं यह कार्यक्रम राजनैतिक प्रवचन का नही दुर्लभ रामकथा का है
भिलाई। छत्तीसगढ़ अंचल के वरिष्ठ शिक्षाविद्व व समाजसेवी आईपी मिश्रा ने आयोजित पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि श्री शंकराचार्य कॉलेज मैदान में श्री अंजन्नेय हनुमान मंदिर के बगल में (जुनवानी) में आगामी 27 मई से 04 जून 2023 तक श्री राम कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3.30 से सांय 7 बजे के बीच संपन्न होगा। श्री राम कथा में प्रेम मूर्ति पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महाराज श्रद्धालुओं को रामकथा का रसपान करायेंगे।

श्री मिश्रा ने आगे बताया कि 10 हजार से अधिक विशाल पंडाल में इस रामकथा का लोग रसपान करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है जो श्रद्धालु बाहर से आ रहे है उसके ठहरने के लिए रैनबसेरा सहित अन्य संसाधनउपलब्ध कराए है। वही दुर्ग भिलाई के श्रद्धालुओं के लिए भी शंकराचार्य कॉलेज मैनेजमेंट के तरफ से निशुल्क बस की सुविधा खुर्सीपार सेक्टर एवं अन्य स्थानों पर रखी गई है। हमारी बसों में रामकथा से संबंधित बैनर लगा हुआ है। जिसमें श्रद्धालु निशुल्क कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का रसपान करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्लभ रामकथा हेै जिसका आयोजन आईपी मिश्रा एवं सहपरिवार कर रहा है। इस रामकथा को मैं आम जनता के लिए करवा रहा हूं और मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में वह इस रामकथा में पहुंचकर इसका लाभ लें। मैं कोई चुनाव नही लड़ रहा हूं। हमने कोरोना काल में कई लोगों को मरते और बिलखते देखा हेै वह बहुत ही कष्ट दायक क्षण था शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज टीम के डायरेक्टरों ने पूरी तनमन्यता के साथ भर्ती मरीजों का ईलाज किया और आज भी हम पूरे सेवा भाव के साथ हर मरीजों का इलाज कर रहे है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मिडिया जगत के लोग यदि भर्ती होते है तो उन्हें अस्पताल प्रबंधन 10 प्रतिशत की छूट देंगा। जो श्रद्धालु इस कथा को सुनेंगे उसका 10 प्रतिशत का पुण्य मुझे और मेरे परिवार को मिलेगा।

कार्यक्रम में शंकराचार्य महाराज भी शामिल होंगे। हमारा यह कार्यक्रम राजनैतिक प्रवचन का नही सीधे तौर पर दुर्लभ रामकथा का यह आयोजन होने जा रहा है इसका फल सभी को मिलेगा। पत्रकारतवार्ता में डॉ. मनीष गुलाटी व सेजबहार शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के युवा डायरेक्टर निषाद त्रिपाठी व उनकी टीम भी मौजूद थी।