November 18, 2024

खुर्सीपार जोन 1 में पूर्व स्पीकर के जन्मदिवस के अवसर पर 70 से अधिक युवाओं ने किया अपना रक्तदान

० पूर्व स्पीकर के पुत्र मनीष व विनोद सिंह ने भी किया रक्तदान, आर्शीवाद ब्लड बैंक व शंकरा मेडिकल के टीम को मनीष ने सराहा

भिलाई। छत्तीसगढ़ के विकास पुरूष चाउर वाले बाबा आईआईटी वाले बाबा व छग शासन के पूर्व स्पीकर प्रेम प्रकाश पाण्डेय के जन्मदिवस के अवसर पर खुर्सीपार जोन 1 में भाजपा पार्षद विनोद सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने आर्शीवाद ब्लक बैंक नेहरू नगर व शंकरा मेडिकल की टीम के सहयोग से युवा साथियों ने पूर्व स्पीकर श्री पाण्डेय के जन्मदिवस के शुभअवसर पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन कर 70 से अधिक युवाओं ने रक्तदान देकर पुणित कार्य किया। आज के इस कार्यक्रम में पूर्व स्पीकर श्री पाण्डेय के सुपुत्र व श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा जिलाध्यक्ष मनीष पाण्डेय व पार्षद विनोद सिंह ने भी आज के इस अवसर पर अपना रक्तदान दिया। युवा जिलाध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि आर्शीवाद ब्लड बैंक व शंकरा मेडिकल टीम का मैं हृदय से आभारी हूं। चिकित्सा व ब्लड डोनेट के क्षेत्र में यह संस्थाएं बेहतर कार्य कर रही है। रक्तदान महादान है। समय समय पर सभी युवा साथियों को डॉक्टर की सलाह पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

एक्सीडेन्ट होने पर सबसे ज्यादा रक्त प्रवाह होता है। उस वक्त रक्त की कीमत का पता चलता है। इसलिए हमेशा युवा साथियों को समय समय पर रक्तदान करके इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज मेरे पिता के जन्मदिवस के अवसर पर मेरे द्वारा पार्षद विनोद सिंह के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर मैने भी अपना रक्तदान किया है।


इस अवसर पर पूर्व स्पीकर प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने रक्तदान करने वाले युवा साथी व आर्शीवाद ब्लड बैंक व शकरा मेडिकल टीम के मेडिकल स्टाफ को भी प्रमाण पत्र मोमेंट देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्शीवाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जायसवाल, सूरज साहू, मोहित अग्रवाल, शंकरा मेडिकल टीम की सिनीयर डाक्टर प्रभा दीदी, के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा व भाजयुमो के कार्यकर्ता इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए।