November 18, 2024

यूपीएससी के मेरिट लिस्ट में हुई धांधली को लेकर भाजयुमों 19 को करेगी सीएम हाउस का घेराव… लोकसेवा आयोग के चेयरमेन सोनवानी का हो नार्को टेस्ट व मामले की हो न्याययिक जांच-जयसवाल

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अंकित जयसवाल ने आयोजित पत्रवार्ता में कहा कि लोक सेवा आयोग में जो पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है जिसमें परीक्षा में शुरू में 20 से अधिक अफसरों और नेताओं के बच्चों के नाम मेरिट लिस्ट मे आये हैं जो पूरी तरह संदेह के दायरे में हैं। इस मामले में प्रदेश सरकार ने युवाओं के साथ छल करते हुए उन्हें ठगने का काम किया है। भाजयुमों छत्तीसगढ के युवाओं के साथ खड़ा है। जो परीक्षा हुआ है उसे निरस्त कर पुन: परीक्षा ली जाये। यदि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी तो भी हमारी मांग यही रहेगी।

मेहनतकश और पढे लिखे युवाओं के साथ किसी प्रकार का खिलवाड भाजयुमों बर्दाश्त नही करेगा। चूंकि राज्य का युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरे मन, लगनऔर मेहनत से कर रहा है लेकिन जब मेरिट लिस्ट में नाम देखता है तो उसमें सिर्फ और सिर्फ 20 पहला नाम राज्य सरकार के नेताओं और नौकरशाहों के बच्चों के रहते हैँ। श्री जयसवाल ने आगे कहा कि हमारी मांग है कि लोक सेवा आयोग के चेयरमेन का नार्कों टेस्ट हो और इस मामले की राज्य सरकार न्यायायिक जांच कराये ताकि युवाओं को उनका सही हक और न्याय मिल सके। इसी कड़ी में छग के युपीएससी के परीक्षा परिणाम में हुई धांधली के मामले को लेकर भाजयुमों 25 हजार प्रदेश के युवाओं के साथ 19 जून को राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है।

लगातार राज्य सरकार को पार्टी के दिशा निर्देशानुसार भाजयुमों कार्यकर्ता प्रदेश में चल रही साढे चार साल की भ्रष्ट सरकार को घेरने का कार्य कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड मतों से जितेगी और हम प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनायेंगे। भिलाई भाजयुमों अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि हजारों की संख्या में सीएम हाउस का घेराव करने युवा कार्यकर्ता एवं साथी 19 जून को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और युवाओं के साथ हुए छल का मुंहतोड़ जवाब देगी।

पत्रकारवार्ता में मोरध्वज साहू, नितेश मिश्रा, आकाश ठाकुर, सौरभ सिंह, विशालदीप नायर, रितेश सिंह ठाकुर, सौरभ जयसवाल, सौरभ चटर्जी, राम शर्मा, नीरज तिवारी, संस्कृति वर्मा, मोरध्वज वर्मा, मोहनीश काले, नवीन सिंह, मनीष पिपरोल, विनय सेन, रितुराज शर्मा, डिकेश पटेल, मनीश चौधरी, भूपेश द्विवेदी, सुभाष पंडित, पियुष अग्रिहोत्री, सत्यम यादव, शिव कुमार सहित कई भाजयमुों कार्यकर्ता उपस्थित थे।