November 18, 2024

भिलाई प्रिमीयर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज किया इन्द्रजीत सिंह ने

भिलाई। सेक्टर 2 स्ट्रीट फुटबॉल मैदान में भिलाई युनाईटेड फुटबॉल क्लब
भिलाई प्रिमीयर लीग 2023 सेवन ए साइड फ्लड लाईट फुटबाल टुर्नामेंट का
आगाज एचटीसी के युवा डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू के हाथों हुआ।
उन्होंने फुटबॉल की दोनो टीमों के खिलाड्यिो से हाथ मिलाकर फुटबॉल
टुर्नामेंट का रंगारंग आगाज किया। आज दिनांक से आगामी 10 दिनों तक चलने
वाले इस टुर्नामेंट में विधायक देवेन्द्र यादव के अलावा डीवाई टीम व
सेक्टर 2 वार्ड के वृद्धजन व गणमान्य लोग इस फुटबाल टुर्नामेंट में अतिथि
होंगे। अपने संबोधन में इन्द्रजीत सिंह छोटू भैय्या ने अपने संक्षिप्त
संबोधन में कहा कि भिलाई प्रिमियर लीग फुटबाल टुर्नामेंट का यह आयोजन
लगातार पिछले तीन सालों से हो रहा है।

उसके लिए मैं आयोजकों और उनकी टीम
को बहुत बहुत बधाई देता हूं। आईपीएल की तर्ज पर यह आयोजन हो रहा है। छग
से सभी टीमें यहां आई है। 8 टीमें इस फुटबॉल टुर्नामेंट में भाग ले रही
है। बच्चे और युवाओं को जो यहां फुटबाल खेलने का मौका मिला है। उससे खेल
का हुनर दिखता है। और यही प्रतिभान खिलाड़ी प्रदेश और देश  का नाम रौशन
करते हैं। ऐसे सभी खेलने आये खिलाड्यिों को मैं अपनी बधाई प्रेषित करता
हूं। यहां ये बताना लाजिमी होगा कि इस फुटबाल टुर्नामेंट का स्पाउंसर
एचटीसी है। आज का मैच एसएन वारियर्स और रविराम टीम के बीच खेला गया।
इन्द्रजीत ङ्क्षसह एवं उनके साथ आये अतिथियों ने खिलाड्यिों को किट भी
वितरण किया।


पहला पुरस्कार 55हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 35 हजार के साथ टा्रफी
पुरस्कार के रूप में विजेता और उपविजेता को दिया जायेगा। इन्द्रजीत सिंह
के साथ आये अतिथियों में प्रमुख रूप से जोगाराव, निर्मल सिंह निम्मे ,
शानू भाई,श्री चौधरी के अलावा आयोजक मंडल के लोगों में हरीश सिंह, फत्ते
सिंह, कुलवंत सिंह, चिन्टु, दिलबाग सिंह, विनोद जयसवाल, अभिषेक अवस्थी
सहित अन्य टीम के लोग शामिल हुए।