सिविक सेंटर के मदिरा प्रेमियों को कोतवाली पुलिस को लगातार खदेड्ने में रही कामयाब… एसपी सिन्हा के निर्देश पर शराबियों पर दुर्ग पुलिस की है पैनी नजर
भिलाई। सिविक सेंटर के जंगल में शराब का मजा ले रहे शराबियों को सेक्टर 6
कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी बार बार खदेडऩे का कार्य कर रही है।
चूकि ये मामला सिविक सेंटर के देशी और अंग्रेजी शराब भट्टी का बताया जाता
है कि जहां शराब पीने के शौकीन सरकारी दुकान से अद्धी पौव्पा को लेकर
सीधे शराब दुकान के पीछे स्थित बीएसपी की नर्सरी (घने जंगलों में) पिछले
लंबे अरसे से शराब पीने का लुत्फ मदिरा प्रेमी उठा रहे हंै। मजेदार बात
ये है कि मदिरा प्रेमी जिस स्थान पर शराब पी रहे हैं उसके ठीक सामने
सेन्ट्रल एवन्यू सड़क मार्ग है और रोड के किनारे ही महिला थाना व पुलिस
नियंत्रण कक्ष, सेक्टर 6 कोतवाली और तमाम बड़े अधिकारी का उठना बैठना है
चूंकि देश के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आगमन दुर्ग भिलाई में हो
रहा है, सुरक्षा के लिहाज से लगातार पुलिस पार्टियां पेट्रोलिंग कर रही
है, वरिष्ठ अधिकारी कंट्रोल रूम में मीटिंग ले रहे है। इसी सारे तारतम्य
में दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के स्पष्ट निर्देश के बाद
मदिरा प्रेमियों को जंगल में शराब पीने से खदेडा जा रहा है ताकि कोई भी
शराबी सड़क पर आकर हो हल्ला ना कर सके। इसके लिए उन्होंने पुलिस
पेट्रोलिंग को सख्त निर्देश दिये है कि वे नशेडिय़ों को खदेड़े। चूकि
अमित शाह हेलिपेड सिविक सेंटर से सीधे सेक्टर 1 स्थित उषा बारले के
निवास जायेंगे और उसके बाद वे वहां से सीधे वे सभा स्थल दुर्ग रविश्ंाकर
स्टेडियम पहुंचंगे। पूरा भिलाई हेलिपेड से लेकर सेंट्रल एवन्यू व सभा
स्थल तक पुलिस छावनी में तब्दील में है। दुर्ग पुलिस की इतनी चुस्त
दुरूस्त की इतनी व्यवस्था है कि परिंदा पर भी नही मार पायेगा लेकिन
पुलिस को मदिरा प्रेमियों से डर है कि वह नशे की हालात में सीधे सेंट्रल
एवन्यू रोड पर ना आ धमके। एसपी श्री सिन्हा के निर्देश को कोतवाली पुलिस
पेट्रोलिंग पार्टी लगातार सख्ती से पालन कर रही है।