April 4, 2025

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के आगमन पर NSUI का विरोध ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है – रितेश सिंह ठाकुर

7b3f7166-62c5-49af-996c-7a5ce9dec486

भिलाई । चुनावी वर्ष पर छत्तीसगढ़ राज्य में अब भाजपा के केंद्रीय नेताओं का दौरा अब तेज होने लगा है। कल केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह का आगमन दुर्ग में होने जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ में भाजपा कमर कस चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से सम्पूर्ण प्रदेश में हलचल तेज है। वहीं आगमन के मद्देनजर दुर्ग एवं भिलाई जिले में भाजपा की बैठकों का दौर चल रहा है। सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। ऐसे समय पर विपक्ष दल भी कहाँ चुप बैठने वाली है। आगमन पर कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन NSUI के द्वारा विरोध की बातें भी सामने आ रही है।

उक्त विषय पर भिलाई भाजयुमो के जिला महामंत्री रितेश सिंह ठाकुर ने कहा कि माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के आगमन पर विपक्ष एवं NSUI द्वारा विरोध उनकी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार ने सम्पूर्ण देश मे विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

आज आम जनमानस में केंद्र की सरकार को लेकर सकारात्मक सोंच है। छत्तीसगढ़ राज्य की ही बात करें तो केंद्र की सरकार ने यहां अनेकों विकास कार्य किए। दुर्ग भिलाई को आई.आई.टी (IIT) जैसे महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान की सौगात केंद्र सरकार की विद्यार्थी हितैषी की भावना को दर्शाता है। आगे रितेश ने कहा कि छात्र संगठन के आड़ में स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव विरोध करवाना चाहते हैं, मैं उनसे सीधा सवाल करता हूँ उनमें क्षमता है और उनके पास विरोध हेतु तथ्यात्मक बातें हो तो स्वयं सामने आएं किसी की आड़ न लें।