November 18, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर बालाजी ब्लड बैंक भिलाई में रक्तदान शिविर व रक्तवीरों का सम्मान किया

विश्व रक्तदाता दिवस पर बालाजी ब्लड बैंक भिलाई में रक्तदान शिविर व रक्तवीरों का सम्मान किया

विश्व रक्तदाता दिवस पर बालाजी ब्लड बैंक, भिलाई के द्वारा श्री साई नाथ जन सेवा समिति और NDRF Bhilai के सहयोग से रक्तदान शिविर व भिलाई, दुर्ग, रायपुर व राजनांदगांव जिले के सेवा संस्थाओं और रक्तवीरो का सम्मान किया गया। जिसमें 48 रक्तदाता स्वेच्छा से रक्तदान कर महादानी बने। बालाजी ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रमाण व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बालाजी ब्लड बैंक की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भिलाई नगर के विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी के धर्मपत्नी श्रीमती डॉ. श्रुतिका तामरकर यादव जी और वैशाली नगर पुलिस थाना के थाना प्रभारी श्री त्रिनाथ त्रिपाठी जी, और विष्णु केमिकल के महाप्रबंधक श्री एम. वी. राव जी ने किया। हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर श्री साई नाथ जन सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाता है। शिविर में NDRF के जवान, युवा, महिला और सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में नियमित रूप से रक्तदान करने वाली 20 संस्थाओं और 120 रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती डॉ. श्रुतिका यादव ने कहा कि रक्तदान करना बहुत जरूरी है। सभी रक्तदान करने में अपनी भागीदारी निभाएं। वैशाली नगर पुलिस थाना के प्रभारी श्री त्रिनाथ त्रिपाठी जी ने कहा कि रक्तदान शिविर में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर श्री साई नाथ जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जी. माधव राव, श्री नरेंद्र कुमार साहू, संरक्षक जी. राजू, डॉ. के. चिरंजीवुलू , पी. वी. राव,पी. एस.राव, के. राजू, पप्पू यर्रन्ना, नरोत्तम वर्मा आदि मौजूद रहे।
इन संस्थाओं और रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नियमित रूप से रक्तदान करने वाली सभी संस्थाओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली संस्थाओं में श्री साई नाथ जन सेवा समिति, वाडा बलिजा जातीय समाज, मनोकामना सेवा संस्था, प्रजा सेवा समिति, नव दृष्टि फाउंडेशन, आंध्र साहित्य समिति,आंध्र महिला मंडली,ब्लड इंटीग्रेटेड लाइफ सेवर्स, बजरंग भक्त युवा रक्त सेवा समिति, सेवक जन फाउंडेशन, जन समर्पण सेवा संस्था, रेड ड्राप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़, छात्र युवा मंच, युवा रक्तवीर सेवार्थ समूह, ओम साई रक्तदाता सेवार्थ समिति, गगन फाउंडेशन, जवाहर फाउंडेशन, श्री श्री श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति, वीरीना फाउंडेशन आदि रहे। इसके अलावा नियमित रूप से रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।