April 4, 2025

असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस ने जिला कार्यकारिणी गठित होने के पश्चात प्रथम जिला कार्यकारिणी की बैठक

5b41eac5-5623-4718-9d47-dc5dfc07fb7f

आज दिनांक 1 जुलाई 2023 शनिवार को असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडेय जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्रकार जी के निर्देशानुसार भिलाई जिला अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह द्वारा असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस ने जिला कार्यकारिणी गठित होने के पश्चात प्रथम जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी थी,जिसमे विभिन्न विषयों में चर्चा हुई,जिसमे प्रमुख रूप से संगठन के विस्तार,आगामी समय मे बूथ स्तर तक कार्य करने एवं छुटे हुए असंगठित कामगार,मजदूर,ई रिक्शा चालक,दुकानों में काम करने वाले ,ठेले खोमचे ऐसे अनेको कामगारों को संगठित कर संगठन से जोड़ने एवं पार्टी के कामो को बूथ स्तर तक पहुंचाने,वृक्षा रोपण करने,संगठन में नए लोगो को जोड़ने, पदाधिकारियो को नियुक्ति करने अनेको निर्णय लिए गए,जिसमे बैठक में उदबोधन वरिष्ठ पार्षद एवं MIC सदस्य लालचंद वर्मा जी द्वारा दिया गया,बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह, जिला उपध्यक्ष रिक्की साहू,महामंत्री नितेश लाऊत्रे, महासचिव कमल कुमार,सचिव अजय तामोरिया,राजेश्वर सोनवानी,संजय कुमार,परमेश्वर,और सदस्यगण में सुधाँसू शेखर,अनुराग तिवारी, दसरथ देवांगन उपस्थित थे