सड़क पर अवैध रूप से सामान रखकर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न करने और अव्यवस्था फैलाने वाले नगर की व्यवसायियो के खिलाफ नगर पंचायत ने बुधवार को कार्यवाही की
छुईखदान — आवागमन सुगम करने के लिए तथा अव्यवस्थित तरीके से दुकान का सामान सड़क तक फैलाने की वजह से आवागमन बाधित हो रहा था, इसी के दृष्टिगत नगर पंचायत द्वारा पूर्व मे मुनादी कराकर सूचना दी गई थी कि सड़क पर जो दुकानदार,दुकान का सामान अव्यवस्थित तरीके से फैला कर रखे है,उसे हटा ले मुनादी तथा सूचना उपरांत बुधवार को नगर पंचायत अतिक्रमण दस्ते की टीम द्वारा दुकान के बाहर रखे सामान बांस- बल्ली आदि को जप्त कर कार्यवाही की गई अतिक्रमण टीम ने जयस्तंभ बस स्टैंड से लेकर बाजार लाइन चौक तक अतिक्रमण हटाने की एक दिनी कार्रवाई की इस दौरान नगर पंचायत को टीम को कही कही पर विरोध का सामना करना पड़ा,कई दुकानदारों से विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई कार्यवाही के दौरान छुईखदान नगर पंचायत अधिकारी कमल नारायण जंघेल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे, उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि शहर की कई सड़कें ऐसी है जिन पर सामान रखकर व्यवसाय किया जा रहा है इससे वाहन चलाने वालो को सड़को पर चलने वालो को बाधा उत्पन्न हो रही थी, आवागमन की सुगमता को लेकर आज बुधवार को बस स्टैंड से बाजार लाइन चौक तक आवागमन सुगम करने के लिए तथा शिकायत के आधार पर अव्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से आज हटाने की कार्यवाही की जा रही है और जब तक नगर की सड़के अतिक्रमण मुक्त नही हो जाती तब तक यह कार्यवाही की जाती रहेगी इसके साथ ही नगर पंचायत का अतिक्रमण हटाओ अभियान दिनभर चलता रहा अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकान के बाहर रखे बांस बल्ली पोस्टर आदि अन्य सामानो को नगर पंचायत की टीम द्वारा जप्त किया गया. बस स्टैंड में संचालित व्यवसायियो को सफेद चुने से घेरा बनाकर दुकान लगाने के लिए व्यवस्थित किया गया बस स्टैंड से लेकर बाजार लाइन चौक तक अतिक्रमण हटाने की मुहिम मे नगर पंचायत के सारे संसाधन एवं कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे