May 2, 2025

एससी/एसटी एसोसिएशन से रामटेके को हट जाना चाहिए-कोमल प्रसाद

20230704_122612

एससी/एसटी एसोसिएशन से रामटेके को हट जाना चाहिए-कोमल प्रसाद
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी, एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन भिलाई का एक
मात्र सशक्त एससी/एसटी  कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हितार्थ करने वाला
एक मात्र मान्यता प्राप्त संस्था है परंतु एसोसिएशन में कुछ दिनों से
अनेक अनैतिक असंवैधानिक एवं जालसाजीपूर्ण कार्य एसोसिएशन के अध्यक्ष
द्वारा किया जा रहा है। इसलिए महासचिव कोमल प्रसाद ने एक पत्रकारवार्ता
में जानकारी देते हुए कहा कि एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार रामटेके
पिछले एक साल से एसोसिएशन की मासिक बैठक में उपस्थित नही हो रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील रामटेके द्वारा औद्योगिक संबंध विभाग में
लाईजन आफिसर्स के समक्ष एसोसिएशन का त्रैमासिक बैठक भी नही होने दिया जा
रहा है , जिससे हम अपनी एससी,एसटी वर्गो की समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष
नही रख पा रहे हैं।
सेल एससी एसटी एम्पलाईज फेडरेशन नई दिल्ली, केन्द्रीम कमेटी में प्रत्येक
यूनिट से दो दो पदाधिकारियों को स्थान मिलना था, जिसमें वे स्वयं
केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष बने तथा दूसरा पदाधिकारी हमेशा से मराठी
लोगों को ही नॉमिनेट किये। जबकि दूसरा पदाधिकारी हमेशा एसटी वर्ग से होना
था, श्री मधुकर ठवरे के सेवानिवृत्त होने के पश्चात बिना एसोसिएशन में
चर्चा किया या प्रस्ताव पारित किये पिछले दरवाजे से आनंद राव रामटेके को
संयुक्त सचिव बनाया गया।
महासचिव कोमल प्रसाद ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि आज एसोसिएशन के समक्ष
बड़ी विपरीत परिस्थितियां निर्मित की गई है, इसे प्रबंधन भी अच्छी तरह से
जानता है, हम प्रबंधन से मांग करते हैं कि ऐसे व्यक्ति को प्रश्रय देने
की जरूरत नही है। एसोसिएशन के बॉयलाज के अनुसार जो भी कर्मचारी
सेवानिवृत्त हो जाता है, उनकी एसोसिएशन से सदस्यता स्वयं ही समाप्त हो
जाती है।
पत्रकारवार्ता में चेतनलाल, एस एल मिरचे, रामदयाल देशलहजरा, बहादुर
जैसवार, कोमल प्रसाद, के के  रामटेके, जयंती प्रसाद और अनिल खेरवार सहित
अन्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed