May 2, 2025

अध्यक्ष ने किया कोमल के आरोपो का खंडन, कोमल ने दी भ्रामक एवं झूठी जानकारी- सुनील रामटेके


विश्वास सुत्रों से ज्ञान हुआ है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के एसी/एसटी
एसोसिएशन के कोमल प्रसाद एवं विजय रात्रे ने आज मंगलवार को पत्रकार
वार्ता लेकर पत्रकारों को भ्रामक एवं झुठी जानकारी दी है, मैं सस्था का
सबसे सिनियर उपाध्यक्ष आनदं राव रामटेके होने के नाते इसका खंडन करता
हूँ.
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र
के समस्त एस सी/एस टी कर्मचारी अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला
एकमात्र पंजीकृत एसोसिएशन है वर्षों से ह्यष्-ह्यह्ल वर्गों के मौलिक
अधिकार मूलभूत समस्याओं के सन्दर्भ में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से
सामंजस्य के साथ अनेक परिस्थितियों के साथ कार्य कर हमेशा कंधे से कंधा
मिलाकर कार्य कर अपनी अहम भूमिका निभाया, आज एसोसिएशन प्रबंधन के साथ
खड़ा है , चूंकि वर्तमान में एस सी/एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन वा प्रबंधन के
संदर्भ में श्री कोमल प्रसाद महासचिव विजय रात्रि सचिव द्वारा अनगलत
प्रचार प्रसार के माध्यम से भ्रामक प्रचार कर अपनी मनमानी तरीके से
प्रबंधन के विरोध में कार्य कर रहे हैं जो कि अनैतिक है ।
चूंकि दिनांक 24/06/2023 को बिना भिलाई इस्पात एस सी/एस टी एम्पलाइज
एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्य किसी भी प्रकार की सूचना न देना और अध्यक्ष
माननीय श्री सुनील रामटेके के बिना निर्देश पर ऑफिस कार्यालय में बिना
सूचना निकालें दिनांक 24/06 /2023 दिन शनिवार समय 7:00 स्थान इंडियन
कॉफी हाउस सेक्टर 10 भिलाई में बैठक आयोजित कर प्रबंधन व एसोसिएशन के
संदर्भ में भ्रामक प्रचार किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील रामटेके व सेल के अन्य यूनिट के
राष्ट्रीय स्तर पर सेल एस सी/एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
होने की व्यस्तता के कारण समय पर उपस्थित ना होने के बावजूद मार्गदर्शन
एवं निर्देश पर बैठक होती रही तथा भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी
एंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक सुनील रामटेके के अनुपस्थिति में असोसिएशन के
उपाध्यक्ष आनंद रामटेके की अध्यक्षता में बैठक संपन्न होती रही।
औद्योगिक संबंध विभाग के त्रैमासिक बैठक समय-समय पर की गई जिसमें
माननीय जे. एन. ठाकुर जी लाइजन ऑफिसर के दिए गए दिशा निर्देश अनुसार बैठक
में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवम् सदस्य उपस्थित दर्ज की जिसमें
एसोसिएशन द्वारा एस सी/एसटी वर्गों के मूलभूत समस्या एवं इस संदर्भ में
भी प्रबंधन के विरोध में कोमल प्रसाद द्वारा भ्रामक प्रचार किया गया।
0000

You may have missed