सुकमा के नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे निर्माण कार्यों का डीआईजी कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
सुकमा – जिले में निर्माणाधीन मार्ग दोरनापाल-जगरगुंडा एवं पिड़मेल-करीगुण्डम और कांकेरलंका पुल एवं चिंतलनार व चिंतागुफा के उप स्वास्थ्य केन्द्रों का कलेक्टर श्री हरिस. एस ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीआरपीएफ डीआईजी सुकमा श्री अरविंद राय एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माणधीन मार्ग को गुणवत्तापूर्ण सहित मार्ग एवं पुल निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मार्ग निर्माण निरीक्षण पश्चात कलेक्टर ने चिंतलनार एवं चिंतागुफा के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्र से स्थानीय ग्रामीणों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं डॉक्टर व स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही दशको से निर्माणधीन चिंतागुफा-भेजी मार्ग में भी सुरक्षा प्रदान कर सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने को कहा। सुकमा पुलिस एवं केंद्रीय बलों द्वारा दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग निर्माण के दौरान लगातार सुरक्षा प्रदाय किया जा रहा है ताकि रोड निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। यह रोड सुकमा जिले के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है जो दो प्रमुख जिले बीजापुर एवं दंतेवाड़ा को सुकमा से जोड़ता है।