April 3, 2025

31 दिन… 5 टीम, पांच शतक, ‘हिटमैन’ ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, संगकारा छूट गए पीछे, सचिन की बराबरी की थी

133

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला 2019 वर्ल्ड कप में खूब गरजा था. रोहित ने 31 दिन के भीतर 5 शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वह किसी वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में 5 सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. यह ‘हिटमैन’ के ऑलटाइम करियर के बेहतरीन प्रदर्शन में एक था.

रोहित शर्मा ने 6 जुलाई 2019 को 5वां शतक ठोककर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बैटर कुमार संगकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था. संगकारा के नाम किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड था. संगकारा ने साल 2015 के वनडे विश्व कप में 4 शतक ठोके थे.

दाएं हाथ के बैटर रोहित शर्मा ने इस दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में बनाए गए 6 शतक की बराबरी की थी. सचिन ने 4 विश्व कप में कुल 6 शतक जड़े हैं. वहीं रोहित ने 2 वर्ल्ड कप में इतनी सेंचुरी ठोक दिए. रोहित ने साल 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ने से पहले 2015 के विश्व कप में भी एक शतक जड़ा था. उनके वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 6 शतक हैं.

मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 144 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी. यह रोहित की उस विश्व कप में पहली सेंचुरी थी. पाकिस्तान के खिलाफ 22 लीग मैच में उन्होंने 140 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ 38 वें मुकाबले में उन्होंने 102 रन बनाए जो उस विश्वकप का तीसरा शतक था. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 40वें मैच में अपना चौथा शतक ठोका. रोहित ने उस मैच में 104 रन बनाए थे जबकि पांचवां शतक श्रीलंका के खिलाफ ठोका. 103 रन कही पारी खेलकर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

रोहित शर्मा किसी एक वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय हैं. रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 648 रन बटोरे थे. वह उस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर थे.वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन 659 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. हेडन ने यह कारनामा 2007 के वर्ल्ड कप में किया था. इस लिस्ट में रोहित तीसरे नंबर पर हैं.