भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास तहत छुई खदान पहुंची
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंग अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नवगठित जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई के अंतर्गत शहिद नगरी छुईखदान पहुंची. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के तहत दूसरे दिन शहीद नगरी छुईखदान पहुंची जहां पर छुईखदान महिला मोर्चा के तत्वाधान में एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पहले स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया । फिर मंगल भवन में महिला समूहों की उपस्तिथि में नगर की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं सुश्री रंजना सिंह , रामदुलारी सेन,सरोज साहू का साल श्रीफल से श्रीमति सिंह ने सम्मान किया । उसके पश्चात छुईखदान सहकारी बुनकर जा कर वहां काम करने वाले श्रमिको से मुलाकात की और बुनकर निर्मित शुद्ध खादी वस्त्रों की प्रशंशा करते हुए क्रय भी किया। श्रीमती योगिता सिंह का दौरा पूरे खैरागढ़ विधानसभा की महिला मोर्चा के ऊर्जा का संचार करने वाला रहा । इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय महिला मोर्चा हर महीने दो दिवसीय प्रवास करता है, उसी प्रवास के साथ मेरा यहां आज आना हुआ है, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के महिला मोर्चा टीम ने प्रवास किया है, उसी के तहत बूथ से लेकर जिला स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रमों से,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से तथा लाभार्थियों से, जिले की टीम से,स्व सहायता महिला समूह,आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं की बहनों से मिले एवं इसी तरह अलग-अलग महिलाओं से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा गत वर्ष 9 वर्ष में किए गए कार्यों उसके बारे में जागरूक किया. छत्तीसगढ़ सरकार ने जो सबसे बड़ा वादा किया था शराबबंदी का जो उन्होंने नहीं किया. इसके बारे में महिलाओं को बताया क्योंकि महिलाएं हैं जो सबसे ज्यादा पीड़ित होती है. आने वाले समय में भाजपा ही पुनः छत्तीसगढ़ में अपनी सत्ता हासिल करेगी. महिलाओं के सशक्तिकरण से लेकर अनेको जनकल्याणकारी कार्यों – -योजनाओं में प्रधानमंत्री ने लोगों का ध्यान रखा. इस दौरान पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी , कार्यक्रम प्रभारी प्रीति यादव , राज लक्ष्मी पंसारी , आशा महोबिया , अनिता महोबिया ,सेवती अग्रवाल , सबाना बेगम , सौव्या वैष्णव ,कीर्ति वर्मा ,उमा चौबे सहित बड़ी संख्या में जिला महिला मोर्चा वा छुईखदान महिला मोर्चा के पदाधिकारी वा महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।