अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा भाषा कौशल प्रशिक्षण का आयोजन(
( राकी साहू लवन ) .शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखोर में 4 से 6 जुलाई तक तीन दिवसीय भाषा शिक्षण कौशल उच्च प्राथमिक स्तर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण में ग्राम लवन, अहिल्दा ,पैजनी, पैसर, कोयदा ,मरदा ,सीरियाडीह ,तुरमा धारासीह, भालूकोना, सरखोर संकुलो के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा शिक्षण के बुनियादी निर्देशात्मक एवं रचनात्मक पहलुओं से शिक्षकों को अवगत कराना इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मथुरा प्रसाद दुबे राम नारायण साहू विशेष मार्गदर्शन प्रत्यूष जी फाउंडेशन प्रमुख अब्दुल एवं बीआरसीसी बलोदा बाजार अविनाश तिवारी के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में सरखोर समन्वयक अरुण साहू शिक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, भीज राम वर्मा, ज्ञान प्रकाश पांडे, मंजू पांडे ,अंजू साहू ,सीमा पांडे ,कमल किशोर पटेल, भुनेश्वर प्रसाद, संतोषी ध्रुव, नरोत्तम पटेल, कुसुम बागडे ,राम लाल वर्मा, ज्योति प्रकाश कुर्रे ,दीपक बंजारे ,प्रेमलता ठाकुर ,वीरेंद्र कुमार चेलक ,विश्राम सागर ,सुंदर लाल यादव, प्रीति, लता ,कस्तूरी वर्मा आदि शिक्षकों ने भाग लिया