November 19, 2024

चलती ट्रेन से यात्रियों का बैग चुराने वाले गिरोह को रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़कर किया जीआरपी गोंदिया के हवाले*

भाटापारा:_ शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर के दौरान गोंदिया के पास
एक महिला यात्री के बैग चोरी मामले मे संलिप्त 3 आरोपीयो को आर पी एफ गोंदिया ने पकड़कर उनके कब्जे से एक नग मोबाइल और उसका हेड फोन जब्त कर तीनो को जी आर पी गोंदिया के हवाले कर दिया है।पीड़ित महिला ने चोरी की सूचना जी आर पी रायपुर में दर्ज कराई थी।
उपरोक्त संबंध में जानकारी अनुसार श्री पंकज चुघ, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसूब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे
यात्री सुरक्षा अभियान के तहत नागपुर मंडल टास्क टीम तथा अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के
की खोजबीन एंव पतासाजी के दौरान गोंदिया स्टेशन के पश्चिमी आउटर के पास संदिग्ध अवस्था मे घुम रहे तीनो लड़को को घेरा बंदी कर पकड़ा गया और पुछताछ करने पर गुमराह करके भागने का प्रयास किए संदेह के आधार पर उन तीनो की तलाशी लेने पर उनमें से 01 लड़के के पेंट की जेब मे सिम लगा हुआ एक नग जामुनी रंग का एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स कंपनी का मोबाइल तथा 01 नग एप्पल कंपनी का हेड फोन बरामद हुआ। जिसके सबंध मे सख्ती से पूछे जाने पर उसने बताया कि वे 1 तारीख को
शिवनाथ एक्सप्रेस के आउटर पर खड़ी होने पर उसके एसी कोच मे चढ़कर बर्थ पर सो रही एक महिला यात्री के सिरहाने से उसका लेडिज पर्स चुराकर मौके से भाग गए थे, उक्त पर्स के अंदर 01 नग आई फोन मोबाईल, 01 नग स्मार्ट वाॅच, इअर बर्ड, चार्जर, और कुछ नगद पैसे मिले थे, जिसे उन्होंने आपस मे बांट लिया था। उन्होंने बताया कि आज भी वो लोग फिर से चोरी करने की नियत से आए थे।जब्त मोबाइल और हेड की कीमत तकरीबन 1 लाख 52 हजार 400 रुपए बताई जाती है। उक्त चोरी की शिकायत जीआरपी रायपुर में दर्ज कराई गई थी।चूंकि घटना क्षेत्र गोंदिया में होने के कारण डायरी गोंदिया भेजी गई। आर पी एफ ने तीनो आरोपी 01.हर्ष उर्फ अंशु ठाकुर 02.शिवा बांसोड़ और 03 रोहित रहांगडाले तीनो रमाई नगर- रामनगर,गोंदिया को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपूर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में मंडल टास्क टीम के उप.निरी.रुपेश अरूण बनसोड, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवार, आरक्षक विकास पटले, आरक्षक अकबर खान, आरक्षक जी एस तोमर तथा अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के उप निरीक्षक के.के.दुबे, प्रधान आरक्षक आर. सी.कटरे, आरक्षक नासीर खान और पोस्ट गोंदिया के आरक्षक वि.के. कुशवाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You may have missed

लाल सागर से गुजर रहे जहाजों पर दो दिन में दो मिसाइल अटैक: यूकेएमटीओ अदन, । यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) के अनुसार, एक वाणिज्यिक जहाज ने यमन के बंदरगाह शहर अदन से लगभग 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में अपने इलाके के नजदीक जलक्षेत्र में मिसाइल अटैक की सूचना दी। यह जहाज से जुड़ी दो दिनों में हुई ऐसी दूसरी घटना है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यूकेएमटीओ के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। यह रविवार को इसी तरह की घटना के बाद हुआ है, जब यमन के मोखा से लगभग 25 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर से गुजरते समय इसी जहाज ने मिसाइल गिरने की सूचना दी थी। यह घटना क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री गलियारों में चल रहे तनाव के बीच हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। अभी तक किसी भी समूह ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि हूती विद्रोही इस इलाके में ऐसी वारदातों को अंजाम पहुंचाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन हालिया घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। नवंबर 2023 से, हूती इन जलक्षेत्रों में “इजरायल से संबंधित” जहाजों को निशाना बना रहा है। समूह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का दावा करता है। जवाब में, वहां तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बलों ने समूह को रोकने के लिए जनवरी से हूती ठिकानों पर नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।