कांग्रेस सरकार गांव गरीब और किसान की हितैषी सरकार है – शकुंतला साहू
(राकी साहू लवन ) ग्राम पंचायत सूढ़ेली के आश्रित ग्राम बोइरडीह में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, जहां ग्रामवासियों ने उनका भव्य आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने किया। इस दौरान संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने ग्राम बोइरडीह में प्राथमिक शाला भवन में शौचालय निर्माण 3.00 लाख, घासीदास चौक से मेन रोड तक नाली निर्माण 5.00 लाख, रंगमंच निर्माण 5.00 लाख, सौर ऊर्जा पैनल 4.00 लाख, पानी टंकी के पास बोरखनन 1.00 लाख, विजय शंकर घर से मेन रोड तक नाली निर्माण 5.00 लाख, अशोक घर से पुलिया तक नाली निर्माण 5.00 लाख के लिए कुल 28.00 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया।
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के जनमानस से जुड़ी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। विधायक जी ने कांग्रेस के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और सरकार द्वारा पूरे किए गए वादों की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार गांव, गरीब व किसानों की हितैषी सरकार है। भूपेश सरकार हर योजनाएं किसानों के विकास को ध्यान में रखकर बनाती है। गांव व किसानों के विकास से ही प्रदेश में खुशहाली आएगी। इस वित्तीय वर्ष में किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ एवं 2800 प्रति क्विंटल के भाव से किसानों से धान खरीदी का अभूतपूर्व निर्णय लिया है। आज पूरे देश मे सबसे अच्छी स्थिति में छत्तीसगढ़ के किसान हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना लोगों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। अब गांव की महिलाएं भी आर्थिक रूप से समृद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तर्ज पर सैकड़ों स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे देश भर में हैं। कसडोल विधानसभा क्षेत्र में ही अब पलारी, ओड़ान, छेरकापुर, लाहोद, कसडोल, लवन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं जिससे गरीब बच्चों का अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा।उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा डॉ खूबचंद बघेल स्वाथ्य योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कैंसर, हार्ट, किडनी लिवर व अन्य गंभीर बीमारियों के लिए 20 लाख तक आर्थिक मदद दी जा रही है। प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रु मासिक रोजगार भत्ता प्रदाय की जा रही है। राज्य के मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, कोटवारों, रसोइयोंबीके मानदेय में वृद्धि की गई है। साथ ही प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में 17034 नई भर्तियां कर रही हैं जिससे शिक्षित युवाओं का सरकारी नॉकरी करने का सपना साकार होगा। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार पुरखों के सपनों के अनुरूप गांव गरीब किसान का विकास कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान सुनील साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार ने भी संबोधित किया और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के द्वारा हर वर्गों की जरुरतों को ध्यान में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शकुन्तला साहू जब से विधायक बनी हैं तब से कसडोल विधानसभा में विकास की गाथा लिखी जा रही है। स्थानीय विधायक अपनी नई व युवा सोच से अपने विधानसभा के चहमुखी विकास हेतु लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम क्षेत्र में स्थानीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को सराहा एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार बनाने लोगों से अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन टेकराम साहू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी डमरू जीवन साहू श्रीमती लता भारद्वाज सरपंच जगतराम भारद्वाज सरपंच प्रतिनिधि डॉ सत्यनारायण सोनवानी पंच शेषनारायण मनहरे विजय सिंह ध्रुव रामकुमारी मनहरे पिंकी भारद्वाज मलखम मनहरे रामबाई सोनवानी सरोजनी सोनवानी तरुण सोनवानी साधराम यादव रामकिशुन पंडित ललिता टंडन सचिव पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।