November 19, 2024

अहमदाबाद एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लावारिश हालत में मिला 14 किलो गांजा

भाटापारा:_ पूरी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आर पी एफ टास्क टीम ने लावारिश हालत में मिले बैग में 14 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ गांजा मिला है।जिसकी बाजार कीमत 1 लाख 42 हजार के आसपास बताई जाती है।टीम ने सभी आवश्यक कार्यवाही के पश्चात इस पूरे मामले को जीआरपी को सौप दिया है जहा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध
अपराध क्रमांक-109/23, धारा 8(सी), 20(बी)(II) एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।
उपरोक्त संबंध में मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के शनिवार को दोपहर में गोंदिया पहुंचने पर रेसुब पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के. तिवारी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम के उप निरीक्षक रूपेश बन्सोड, प्र.आ.राजेंद्र रायकवार, गंभीर सिंह तोमर, प्र.आ. प्रशांत दलाई, आरक्षक विकास पटले, आरक्षक अकबर खान एवं रेसुब पोस्ट गोंदिया के उप निरीक्षक सी.के.पी. टेंभुर्णिकर व आरक्षक अमित ने संयुक्त रूप से गोंदिया स्टेशन परिसर उक्त ट्रेन के पीछे साइड गार्ड डिब्बे के पहले जनरल बोगी की चेकिंग करने पर कोच के बाथरूम के साइड में नीचे एक लाल-पीले रंग का मध्यम आकार का बैग जिसमे हिंदी में महक सिल्वर पान मसाला लिखा हुआ था, वह संदिग्ध व लावारिस अवस्था मे रखा हुआ पाया गया । उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री के द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नही होना बताया गया । पश्चात उक्त बैग को जनरल कोच से बाहर निकालकर खोलकर देखने पर उक्त बैग मे सघन सेलो टेपिंग किये हुए 07 नग पैकेट दिखाई दिये जिसमे से एक पैकेट को चेक करने पर उसमे तीक्ष्ण गंध वाला मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । इसकी सूचना फोन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और उनके निर्देश और मार्गदर्शन में अपर तहसीलदार गोंदिया के समक्ष वजन करने पर 07 गांजो के पैकेटों का कुल वजन 14.262 किलो पाया गया । जब्त
गांजे का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1,42,620/- रुपये बताया जाता है।जिसे सैंपलिंग व सीलिंग करते हुए आगे की कार्यवाही हेतु दस्तावेजों सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द कर दिया है।