भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व बीएसपी आर्फिसर एसोसिएशन के द्वारा सायकल मैराथन 16 जुलाई को भिलाई में होगी… 200 से अधिक प्रतिभागी करेंगे शिरकत, पहला इनाम 11 हजार रूपए… कलेक्टर व बीएसपी के बड़े अफसर करेंगे शुभारंभ
भिलाई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व बीएसपी आर्फिसर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 16 जुलाई को सुबह 6 बजे 20 किलोमीटर सायकिल मैराथल (साईक्लोथान) का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा व बीएसपी के तमाम बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में सायकल मैराथन ओए बिल्डिंग से शुरू होगी जिसमें यूएस से आए प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। साथ ही बिलासपुर के संतोष यादव जोकि जम्मू से कन्याकुमारी तक व नेपाल तक की यात्रा सायकल से कर चुके है वह भी इस सायकल मैराथन में भाग ले रहे है। उक्ताशय की जानकारी ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मिडियाकर्मी व समाजसेवी मंजीत सिंह भाटिया व उनकी टीम के द्वारा इस सायकल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आफिसर्स एसोसिएशन का भी विशेष योगदान है। इसका उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले पीढि़ व लोगों को सायकल चलाने के बारे में अधिक से अधिक पे्ररित हो। पृथ्वी को हमे बचाना है अच्छा पर्यावरण देना है। चूंकि लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है पेट्रोल डीजल काफी महंगा होने के साथ साथ लोग इसका कम उपयोग करे व सायकिलिंग का उपयोग ज्यादा करें इसके लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। क्योंकि अब देखने में यह आ रहा पहले की अपेक्षा पेट्रोल वाहनों की संख्या अधिक हो गई है और सायकिल चलाने की संख्या लगातार घट रही है युवा पीढ़ी स्वस्थ रहे। इसलिए हर व्यक्ति को सायकल जरूर चलाना चाहिए।
ओए ऐसे कार्यक्रमो को हमेशा बढ़ावा देना चाहता है। इस सायकल मैराथन में छग के तमाम जिलों के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिभागी भी इसमें भाग ले रहे है। 200 से अधिक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता मे शामिल हो रहे है। आयोजकों ने प्रथम पुरूस्कार के रूप में 11 हजार, द्वितीय 7 हजार व तीसरा 5 हजार और 10 लोगों को 500 रूपए दिया जायेगा साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशंसनीय पत्र प्रदान करेंगे। साईक्लोथान प्रतियोगिता पहली बार होने जा रही है। श्री बंछोर ने आगे कहा कि भिलाई को खेल संस्कृति व शिक्षा के नाम से जाना जाता है इसी कड़ी में सायकल मैराथन कराकर हम समाज को एक मैसेज दे रहे है। चर्चा के दौरान ओए के महासचिव परविंदर सिंह, मंजीत सिंह भाटिया भी मौजूद थे।