जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी के नेतृत्व में खैरागढ़ में हुआ प्रदेश अध्यक्ष एवं भिलाई विधायक के प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत:
छुईखदान === नवगठित जिला केसीज़ी में छत्तीसगढ यूवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रथम नगर आगमन पर हजारों की संख्या में यूवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया. बाईक रैली चंडी मंदिर, विधायक निवास, इतवारी बाजार, बक्सी मार्ग गोलबाजार, बस स्टैंड जय स्तंभ चौक होते हुए सांस्कृतिक भवन में जाकर समाप्त हुई.अतिथियों का बाजे गाजे व पटाखा फोड़कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के महिला कारकर्ताओ ने अतिथियों का स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया. खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलंबर वर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस के द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन होने से नई ऊर्जा का संचार हुआ है, युवा कांग्रेस लगातार सक्रियता से कार्य कर रही है, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों को ध्यान में देते हुए भूपेश बघेल की सरकार ने योजना बनाया है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा है, वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव में कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का
कार्य करती है, खैरागढ़ जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी की सक्रियता किसी से छुपी नहीं है,हमेशा युवा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की सोच रखते हैं, युवा कांग्रेस के द्वारा पूरे प्रदेश में “भूपेश है तो भरोसा है, कैंपेन चलाया जाएगा. युवा कांग्रेस ने 2023 में भूपेश सरकार बनाने का संकल्प लिया है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलंबर वर्मा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला, प्रभारी महामंत्री संगठन अनिमेष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष भिखमचंद छाजेड़,आकाशदीप सिंह गोल्डी, जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल,जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी, सुमित जैन,कामदेव वर्मा,देवराज किशोर दासवैष्णव, मंडी अध्यक्ष दश्मत जांघेंल, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा,जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद सिंह,हिमांचल सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव प्रीति सिंह वर्मा, महिला अध्यक्ष किरण झा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा,पूरन सारथी,नव्या सिंह,विकेश धुर्वे, सुदीप श्रीवास्तव,संजीव दुबे,जिला उपाध्यक्ष मोहसिन खान,चंद्रकांत विदानी, प्रमोद उईके, जिला महासचिव नित्य शरण सिंह,सोनू ढीमर,विश्वराज ताम्रकार,एनएसयूआई से वासु सिंह, वेदांत यदुवंशी, सचिन साहू,अभिनव टंडन, वैभव महोबिया,गणेश वैष्णव, गौकरण जंघेल, सुमिरन वर्मा, सोमलाल नेगी, आशीष देवांगन, विजय मेरावी, अशरफ सिद्दीकी, अमित टंडन, व हजारों की संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुए |