May 18, 2025

हरेली तिहार हेतु सी-मार्ट में गेड़ियां उपलब्ध

IMG-20230712-WA0009

नारायणपुर, 12 जुलाई 2023 – छत्तीसगढ़ के प्रमुख तिहार हरेली हेतु जिले में वन विभाग के माध्यम से देवगांव के बंसोड़ो के द्वारा गेड़ी बनाकर सी-मार्ट में विक्रय हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। हरेली का त्यौहार प्रदेश में 17 जुलाई को मनाया जाएगा। हरेली तिहार में गेड़ी चढ़ने की परंपरा है, इस दिन लोग गेड़ी चढ़कर सभी ग्रामीण वर्षा ऋतु का स्वागत करते है एवं खुशियां मनाते हैं। गेड़ी का निर्माण लगभग दो मीटर के दो बांस से किया जाता है, एक और बांस को बीच से फाड़कर दो भागों में बांटा जाता है और उसे रस्सी से जोड़कर पउवा बनाया जाता है, पउवा असल में पैरदान होता है। सी मार्ट नारायणपुर में गेडियों की कीमत 150 रूपये निर्धारित किया गया है। जिसे इच्छुक व्यक्ति सी-मार्ट से गेड़ियां खरीद सकते हैं।

You may have missed