मुंगेली थानेश्वर साहू ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
लोरमी: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मिले। श्री साहू ने भेंट के दौरान आयोग के गतिविधियों से अवगत कराया। आगामी माह अगस्त में प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पधारने का न्योता दिया। साथ ही जनसंपर्क के दौरान मिले जनता के विभिन्न मांग और ज्ञापन सबंधित पत्र व्यवहार को उनके समक्ष प्रस्तुत किया। ज्ञात हो थानेश्वर साहू का गृह जिला मुंगेली है और राज्य आयोग अध्यक्ष के नाते पूरे प्रदेश में उनका स्थान है, और वह एक संगठित पिछड़े जाति विशेष से हैं, समाज में व गृह जिले में बहुत सक्रियता बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग के लिए संवेदनशील हैं, उनकी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य साहू जी कर रहे हैं। उन्होंने भेंट मुलाकात में अपने आयोग के सभी सहयोगियों के साथ आर एन वर्मा आयोग उपाध्यक्ष, किरण सिन्हा आयोग सदस्य के साथ मुख्यमंत्री से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में तिथि तय कर आने सहमती देने पर थानेश्वर साहू ने सी एम को धन्यवाद ज्ञापित किया।