November 19, 2024

अपने पांच बिन्दू मांगो को लेकर सरपंच संघ ने मुख्य कार्य पालन अधिकारी को सौपे ज्ञापन

मुंगेली लोरमी अपने पांच बिन्दू मांगो को लेकर सरपंच संघ ने मुख्य कार्य पालन अधिकारी को सौपे ज्ञापन मांग पूर्ण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी लोरमी सरपंच संघ के द्बरा पंचायतों मे हो रही दिक्कत एंव मानदेय राशि में विलम्ब को लेकर जनपद सभा कक्ष में सरपंच संघ अध्यक्ष रामनीवास फ़ौजी के अध्यक्षता मे बैठक आहूत किया गया जंहा आगामी विधानसभा चुनाव, और अनेक जनहित कार्य जैसे नया परिवार के राशन कार्ड नही बनना , पेंशन ,और गांव के चरमराए विकाश कार्य, पी एम आवास के धीमी आबंटन,अनेक गांव में कीचड़ के कारण स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी का समाधान,सरपंचों के बकाया मानदेय राशि आर ई एस इंजीनियर के द्वारा सही समय पर निर्माणकार्य का मूल्याकन नही करना जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर लोरमी मुख्य कार्य पालन अधिकारी को ज्ञपान सौपा गया वंही ज्ञपान मे तीन दिवस के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर जनपद घेराव के साथ आदोलन के भी चेतावनी दी गई हैं वहीं सरपंचों के मांगो के संबंध मे मुख्य कार्य पालन अधिकारी राजीव तिवारी ने बताया की लंबित वेतनमान के साथ राशनकार्ड से लडको के नाम काटने सहित पांच बिन्दु मे ज्ञपान दिये गये है जिसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है जिसमें अतिशिघ़ कार्य वाही करने की बात कही है बाहर हाल आगे देखनेवाली बात होगी यह मांग कब तक पूरी की जाती है ।