*मुंगेली लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत सरई पतेरा के प्राथमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमति खुशबू वैष्णव रही।उक्त कार्यक्रम में बच्चों को किताब, स्लेट, कॉपी ,स्कूल ड्रेस, टाई- बेल्ट वितरण कर बच्चों का तिलक लगाकर माला पहनाकर विद्यालय में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया तथा *श्रीमती खुशबू वैष्णव के द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया।* साथ ही खुशबू वैष्णव के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि बच्चे हमारे भविष्य हैं बच्चों को अगर सही शिक्षा सही मार्गदर्शन मिलता है तो यह बच्चे इतिहास बना सकते हैं। यदि हमें अपने बच्चों का भविष्य बेहतर करना है तो हमें बच्चों के प्रति दिन के क्रियाकलाप पर ध्यान देना आवश्यक है ,प्रतिदिन बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना आवश्यक है तथा बच्चों की उत्सुकता का समाधान करना आवश्यक है, बच्चे यदि सवाल करते हैं तो हमें बच्चों के प्रत्येक सवाल का सही उत्तर देना चाहिए।इस शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे तथा ग्राम पंचायत के सरपंच गोला बाई अहिरवार ,उप सरपंच ओंकार कश्यप, खडानन कश्यप , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव, राम निहोरा कश्यप, मनोहर अहिरवार, द्वारिका कश्यप, उमेश वैष्णव, उमादेवी मानिकपुरी, सरोज मानिकपुरी, बालीदास मानिकपुरी, लीलाराम साहू, तुलसी कश्यप, गंगोत्री कश्यप, समस्त शिक्षक गण एवं पालक गण उपस्थित हुए।