May 2, 2025

चंद्रयान-3 ने आसमान में भरी उड़ान, अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने रचा इतिहास

353

आज दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से LVM3-M4 रॉकेट के जरिए चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग को देखने के लिए इसरो की साइट पर काफी लोग पहुंचे थे. बता दें, कि करीब 40 दिन बाद, यानी 23 या 24 अगस्त को लैंडर और रोवर चांद के साउथ पोल पर उतरेंगे. ये दोनों 14 दिन तक चांद पर एक्सपेरिमेंट करेंगे. प्रोपल्शन मॉड्यूल चंद्रमा के ऑर्बिट में रहकर धरती से आने वाले रेडिएशन्स की स्टडी करेगा. देखें वीडियो

You may have missed