आईटीबीपी के द्वारा इलाके में जारी है वृहद वृक्षारोपण अभियान
(नक्सल प्रभावित क्षेत्र भावे में रोपे गए 5000पौधे )::
छुईखदान — ब्लॉक में तैनात 40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की समस्त सीओबी ,गातापार ,मलाईदा , बकरकट्टा ,बुरहानभाट , द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवधि में वाहिनी ने अपने जिम्मेवारी के इलाके में आने वाले स्कूलों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में कुल 30000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया
है।
जवानों ने अपने बच्चों के नाम से पौधे रोपे
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल,40वी. वा. खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला में नक्सलवाद उन्मूलन अभियान के साथ साथ अन्य जन कल्याणकारी कार्यक्रमो में भी अपनी सहभागिता निभा रही है। इसी क्रम में सेनानी अनन्त नारायण दत्ता,के दिशा निर्देश एवं दितीय कमान तरुण कुमार, उप सेनानी ज्योति प्रकाश के मार्गदर्शन में आईटीबीपी बकरकट्टा कैंप के सहायक सेनानी संतोष सिंह के द्वारा तेदुभाटा, सरोधि, बकरकट्टा एवं मझगांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक सेनानी संतोष कुमार सिंह के नेतृृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम जवानों ने अपने बच्चों के नाम से पौधे रोपे ताकि उनका समय-समय पर उचित देखभाल किया जा सके l उक्त कार्यक्रम में बकरकट्टा थाना प्रभारी कोमल नेताम, सरोधि सरपंच राजेंद्र मेरावी ,तेंदुभटा बबलू सेन, तेदुभाटा स्कूल के शिक्षक तरुण ध्रुव, मजगाव के स्कूल शिक्षिका सुशीला बगेल, छात्र छात्राएं की उपस्थित में वृक्षारोपण के दोरान कुल 2000 फलदार पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान बकरकट्टा थाना प्रभारी कोमल नेताम एवं आई0टी0बी0पी
इंस्पेक्टर अमीत शर्मा, और कैंप में उपस्थित छत्तीसगढ़ पुलिस और आईटीबीपी, के जवानों की महत्त्व पूर्ण भूमिका रही l पौधे उपलब्ध करवाने में कृषि महाविद्यालय छूईखदान के डीन अविनाश गुप्ता, महाविधालय के नर्सरी
के इंचार्ज प्रकाश की महत्व पूर्ण भूमिका रही।वृक्षारोपण/वितरण हेतु संबधित स्कूल के शिक्षक, गांव सरपंच, ग्रामवासी,एवं छात्र छात्राओ,ने आईटीबीपी का आभार व्यक्त किया।
बैगा आदिवासी क्षेत्र भावे में भी रोपे गए पौधे
वृक्षारोपण अभियान के क्रम को आगे बढ़ाते हुए मलाइदा कैंप के सहायक सेनानी जीडी श्रीनिवास के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत भावे के आश्रित ग्राम जुरलाखार, कौवाबहरा, एवं गांव के खाली पड़े जमीन रोड किनारे भी वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ सहायक सेनानी के द्वारा गांव वालों को संबोधित करते हुए कहा गया कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुमूल्य वरदान है इनका देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है l वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए ग्राम के स्कूली छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं जनप्रतिनिधि गणों का विशेष योगदान रहा इसके लिए सहायक सेनानी जीडी श्रीनिवास के द्वारा आभार व्यक्त किया गया l