विलुप्त होती छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल विधाओं को पुर्नजीवित करने मंत्री डॉ. डहरिया ने की अपील
आरंग/ 16 जुलाई 2023/ प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश के समस्त सरपंचों, नगरीय निकाय के अध्यक्षों, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों तथा कांग्रेस पार्टी के समस्त जोन अध्यक्षों से अपील किया है कि छत्तीसगढ़ के विलुप्त हो रही पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने एवं उनका खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु हरेली त्यौहार के अवसर पर 17 जुलाई से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन पूरे प्रदेश भर में बड़े ही धुम-धाम से करने की अपील किया है। पिछले वर्ष राज्य सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं राजीव युवा मितान क्लब तथा जोन अध्यक्षों की सक्रियता से इस खेल का सफल आयोजन किया गया था जिसमें विशेष कर युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस खेल में दलीय प्रतियोगिता में कब्बडी, गिल्ली डंडा, संखली, लंगड़ी दौड़, खो-खो, रस्सी कसी, बाटी का आयोजन किया गया उसी प्रकार एकल प्रतियोगिता में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौंरा, दौड़, लम्बी कुद, रस्सी कुद, कुस्ती का आयोजन किया गया। जिसके कारण विलुप्त होती इस पारंपरिक खेल विधाओं को पुर्नजीवित होने का अवसर प्राप्त हुआ जिसे पूरे प्रदेश भर में सराहा गया था। इसी छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल विधाओं को हरेली त्यौहार के अवसर पर पूरे खेल भावनाओं के साथ 17 जुलाई को आयोजित करने हेतु अपील किया गया है तथा अपनी इस परंपरा को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में इस पूरे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंत्री डॉ. डहरिया के द्वारा अपील की गई है साथ ही अपने विस. क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश वासियों को हरेली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिए हैं।