वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने हथबंद थाना में किया वृक्षारोपण
भाटापारा:_ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने हरेली त्योहार के दिन सोमवार को थाना हथबंद का आकस्मिक निरीक्षण किया।तेज बारिश के बीच पहुंचे श्री झा ने थाना परिसर का भी घूम घूम कर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने थाना प्रांगण में नारियल और वट के दो अलग अलग पेड़ लगाया।
जिले में नवीन थाना हथबंद के शुभारंभ पश्चात निरीक्षक के रूप में पहली तैनाती प्रमोद कुमार सिंह की हुई है।जो अब तक थाना प्रभारी के रूप में वहा पदस्थ है।थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ होने के पश्चात टीआई प्रमोद सिंह के द्वारा ना केवल अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा है बल्कि इनके द्वारा थाना परिसर में साफ-सफाई, अतिक्रमण मुक्त एवं पूरा थाना परिसर को हरा-भरा करने में लगातार सक्रिय योगदान भी दिया है।इसके अलावा थाना क्षेत्र के लोगों का पुलिस पर विश्वास बढा है,अभी वर्तमान में टीआई प्रमोद सिंह का स्थानांतरण जिला रायपुर हो चुका है।
हरेली पर्व होने से उप पुलिस महानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने गिरते पानी हो रही बारिश के बीच थाना हथबंद पहुंचे।आकस्मिक पहुंचे श्री झा ने थाना के अंदर बाहर सब तरफ घूम घूम का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने वट तथा नारियल का एक-एक पौधा का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के साथ ए एस आई जगदेव साहु सहित उनके थाने के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। श्री झा ने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के 2 माह के कार्यकाल में भीषण गर्मी में मेहनत एवं लगन से लगाए गए छायांदार एवं फलदार वृक्षारोपण के कार्यों की सराहना की