हथबंद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने गरिमामय आयोजन में सिपाही को तबादले पर दी बिदाई
भाटापारा:_ सरकारी नौकरी में तबादला,स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है और ज्यादातर मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों को ही बिदाई देने पूरा महकमा उपस्थित रहता है लेकिन पुलिस की नौकरी में एक सिपाही को बिदाई देकर बलोदा बाजार भाटापारा जिले के हथबंद थाने में पदस्थ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने उस लम्हे को यादगार बना दिया है,जिसकी पुरे पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हथबंद थाना में पदस्थ सिपाही हरीश जगत का भाटापारा यातायात शाखा में स्थानांतरण होने पर थाना प्रांगण में उसकी बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।सिपाही की बिदाई के लिए आयोजन संभवतः किसी ने देखा सुना नही होगा, क्योंकि अधिकतर सभी विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों का ही बिदाई समारोह या कार्यक्रम होता है।सिपाही हरीश जगत लगभग 2 माह पूर्व ही हथबंद थाना में पदस्थ हुए थे और गत माह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के थानों को हरा भरा करने वाले जिन 4 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया था उसमे सिपाही हरीश जगत भी शामिल थे जिन्हे जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। गत दिवस जिले के पुलिस कर्मियों के तबादला सूची में सिपाही हरीश जगत को भाटापारा यातायात शाखा स्थानांतरित किया गया था,जिसके पालन में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने उक्त सिपाही को सम्मानित ढंग से भार मुक्त कर उन्हे नई पदस्थापना में जाने के लिए एक छोटा और गरिमामय बिदाई समारोह का आयोजन किया और सिपाही हरीश जगत को शाल श्रीफल दे कर बिदाई दी गई ।इस अवसर पर थाना स्टाफ की उपस्थिति में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने हरीश जगत के कार्यों और दी गई जवाबदारी का निर्वहन करने के लिए उसकी भूरी भूरी प्रसंशा की तथा उसके नए दायित्वों के लिए रवाना होने पर पूरे थाना स्टाफ की ओर से शुभकामनाएं दी।इस गरिमामय कार्यक्रम में थाना के समस्त स्टाफ उपस्थित थे और हर कोई इस बिदाई समारोह के आयोजन से खुश था की पुलिस की नौकरी में सबसे छोटे पद के कर्मी को तबादले पर जाने एक आयोजन कर बिदाई दी गई।
विदित हो की थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का भी रायपुर जिला स्थानांतरण हो गया है और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश मिलते ही वे भी अपने नए कार्य क्षेत्र रायपुर जिले के लिए रवाना हो जाएंगे। लेकिन उन्होंने अपने मातहत सिपाही को बिदाई कार्यक्रम से नए दायित्वों के लिए रवाना किया उसकी सब तरफ भूरी भूरी प्रसंशा हो रही है।