हरेली पर्व पर रोमांचक गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता, दुर्ग के गीतांशु साहू विजेता बने
छुईखदान *——छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला त्यौहार हरेली नवगठित जिले खैरागढ़ छुई खदान गंडई अंतर्गत छुई खदान में भी हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया हरेली पर्व के उपलक्ष में नगर सहित अंचल भर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, , 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या का योग होने की वजह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, परिवार की सुरक्षा को लेकर महिलाएं पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की | _ इसी क्रम में शहीद नगरी छुई खदान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन नगर की सेवाभावी संस्था प्रेरणा क्लब के द्वारा किया गया.
उल्लेखनीय है कि नगर की सेवा भावी संस्था प्रेरणा क्लब द्वारा प्रतिवर्ष गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है,इस बार भी प्रेरणा संस्था द्वारा बाजार लाइन में प्रेरणा संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजन किया गया,गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि युवराज देवराज किशोर दास थे. वही अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षत शांतिलाल जैन ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजकुमार जैन, कार्यक्रम में उपस्थित रहे. वही प्रेरणा संस्था के अशोक चंद्राकर, व अन्य सहयोगियों प्रदीप श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, नीलम वैष्णव, श्रीकांत महोबिया बसंत पप्पू कोचर,आदि के कुशल संचालन में कार्यक्रम संचालित किया जाता रहा. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि देव राज किशोर दास सहित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल जैन, समाजसेवी राजकुमार जैन आदि अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता के कुशल संचालन मे
अशोक चंद्राकर शरण श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव नीलम वैष्णव सराहनीय योगदान रहा . प्रेरणा संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में इस बार भी छुईखदान कवर्धा दुर्ग बेमेतरा के दूरदराज प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. रोमांचक मुकाबले में दुर्ग के गीतांशु साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अतिथियों ने द्वितीय तृतीय सहित अन्य प्रतियोगियों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया. |