November 20, 2024

क्षेत्र में हरेली महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

*मुख्य्मंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की परंपराओं का मान बढ़ाया है *”गुलशन तिवारी”*

 छुईखदान ==         छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली महोत्सव क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पारंपरिक हरेली त्यौहार के साथ साथ  छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का भी आगाज हुआ जिसकी जिम्मेदारी राजीव युवा मितान क्लब को दिया  गया है छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के माध्यम से गिल्ली डंडा बाटी भंवरा खो खो कबड्डी पिट्ठूल गैड़ी दौड़ फुगड़ी के साथ-साथ 20 अलग प्रकार अलग-अलग प्रकार के खेलों का आयोजन छत्तीसगढ़ ओलंपिक में किया जा रहा है यह आयोजन 17 से 21 जुलाई के मध्य संपन्न होने वाला है इसमें 1 वर्ष 18 वर्ष 18 में 40 वर्ष और 40 से 60 वर्ष के कैटेगरी में खेल का आयोजन हो रहा है क्षेत्र के ग्राम खपरी दरबार खैरी गोपालपुर के हरेली महोत्सव कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष व जनपद सभापति गुलशन तिवारी शामिल हुए जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से जब से भुपेश बघेल की सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने का कार्य कर रहे है छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार मनाना छत्तीसगढ़ के खेलों को प्रोत्साहित करना छत्तीसगढ़ी सभ्यता को हमेशा प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा  नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन वरिष्ठ कांग्रेसी लाल टारकेश्वर सिंह पार्षद क्रांति ताम्रकार दिलीप ओगरे अशरफ सिद्दीकी अमित टंडन केदार मेश्राम अनुज जंघेल जितेंद्र सेन कृष्णा यादव बलराम साहू लक्ष्मी तोरण साहू बृजलाल साहू संजय वर्मा अग्रहित वर्मा व सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी व प्रतिभागी शामिल हुए.