May 18, 2025

राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के ठिकानों पर छापा, केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने दिया दबिश

450

बिलासपुर में केंद्रीय आयकर टीम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। पहले दिन सत्या पावर के ठिकानों पर दबिश के बाद आईटी की टीम ने दूसरे दिन बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकानों पर भी छापा मारा है। दल बल के साथ टीम राइस मिलर के दयालबंद स्थित निवास, दफ्तर और फैक्ट्री पहुंची है।

सीपत स्थित पंधी-जांजी में सलूजा का दो मिल संचालित है। बलबीर सलूजा मूल रुप से कवर्धा जिले के रहने वाले है। हाल ही में कुछ महीने पहले हुए चुनाव में उन्हें बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी के शिकायत की बात कही जा रही है। दस्तावेजों की जांच व छानबीन जारी है।

You may have missed