April 4, 2025

डीएसपी अनूप बाजपेई ने हथबंद थाने में लगाया पीपल का पेड़

IMG-20230719-WA0011


भाटापारा:_ जिले के डीएसपी अनूप बाजपेई ने बुधवार की शाम अकस्मात हथबंद थाने का औचक निरीक्षण कर थाना प्रभारी प्रमोद सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए थाना परिसर पर पीपल का पौधा लगाया।इस।दौरान थाना स्टाफ सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे।
जिले में पदस्थ अनूप बाजपेई एक जांच के सिलसिले में हथबंद थाना अंतर्गत ग्राम मोहभठा गए थे और वहा से अचानक उन्होंने थाना का रुख कर लिया और थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, ए एस आई जगदेव साहु सहित सभी स्टाफ वर्दी में तैनात मिले।श्री बाजपेई ने थाना भवन सहित पूरे प्रांगण परिसर का भ्रमण करते हुए थाना भवन की साफ सफाई और पूरे परिसर को हरा भरा करने के लिए लगाए गए पौधो के लिए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पीठ थपथपाई। इस दौरान डीएसपी अनूप बाजपेई ने भी थाना परिसर में एक पीपल का पेड़ लगाया और उन्होंने कहा की इस पेड़ के बढ़ते तक उनका पूरा प्रयास रहेगा की वे जहा भी रहेंगे समय निकाल कर इस पेड़ के देखभाल के इस थाना परिसर में आते रहेंगे।इस दौरान ग्राम के उप सरपंच दाऊ छत्रपाल सिंह पूर्व सरपंच रामू जांगड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन एवम थाना स्टाफ उपस्थित था।