November 20, 2024

भ्रष्टाचार का आरोप लगाते सीएमएचओ के खिलाफ कलेक्टर को एनएसयूआई सौपा ज्ञापन

*

सीएमएचओ कर रहे हर कार्य मे सासन के आदेशों की अवहेलना -सुमित श्रीवास्तव
ब्यूरो कोंडागांव
मुकेश मार्कण्डेय

कोण्डागाँव – एनएसयूआई के नेतृत्व मे कलेक्टर कोंडागांव के नाम ज्ञापन सौंपा,एनएसयूआई प्रदेश सचिव सुमीत श्रीवास्तव ने कहा कि कोंडागांव सीएमएचओ डॉ आर के सिंह युवा बेरोजगारों को गुमराह कर शाशन के नियमों को ताक में रख कर नियम विरुद्ध कार्य कर कर रहे है जिसमे जिले में चल रही नवीन नियुक्तियों पर नियुक्ती करवाने के लिए अभ्यर्थियों से मोटी रकम की उगाही की जा रही है। ज्ञात हो कि डॉ आर के सिंह नव निर्मित कोंडागांव के प्रभारी सीएमएचओ के रूप में कार्य कर चुके है इनके उस समय के कार्यकाल में भी इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग में की गई नवीन नियुक्तियां विवाद में रही लंबे समय तक उच्च न्यायालय में इस भर्ती प्रक्रिया की जांच उपरांत क्लीन चिट प्रदाय किया गया था ।साथ ही एक वर्ष पहले डॉ आर के सिंह जिला बीजापुर में बतौर सीएमएचओ पदस्थ रहे है जिला बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया का विवाद अब जाग जाहिर हो चुका है तथा तत्कालीन सीएमएचओ पर इस भर्ती प्रक्रिया के जांच उपरांत निलंबन की कार्यवाही भी शासन द्वारा की जा चुकी है । बीजापुर से स्थानंतरण उपरांत डॉ आर के सिंह कोंडागांव प्रभारी सीएमएचओ के रूप में कार्य कर रहे है।जहाँ अब नियम विरुद्ध नवीन
भर्तियों के साथ ही
उनके द्वारा शाशन के नियमो को दरकिनार कर चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को अपनी मुलपदस्थापना के अन्यत्र जगहों पर संलग्न किया गया है ,जिसमे भी भारी रकम लेनदेन की शिकायतें आई है । सुमित ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो सीएमएचओ के मनमानी रवैय्ये के चलते स्वास्थ्य सेवाय प्रभावित हो रही है मामले पर एनएसयूआई ने कोण्डागाँव कलेक्टर को इस विषय मे अवगत कराते हुए इस मामले की गंभीरता से जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।वही एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सुमित ने कहा कि मामले पर जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही नहीं करती है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने को विवश होगी।