सकल जैन समाज छुईखदान ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा *
*
छुईखदान ==== कर्नाटक के नंदी मुनि महाराज के हत्या के विरोध में सकल जैन समाज छुई खदान ने कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
कर्नाटक में जैन मुनि की वीभत्स हत्या के विरोध में छुई खदान सकल जैन समाज ने स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. बड़ी संख्या में छुईखदान सकल जैन समाज के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे.. एसडीएम की अनुपस्थिति में वहां पर कर्मचारी को ज्ञापन दिया. कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में छुई खदान सकल जैन समाज सहित पूरे देश में रोष व्याप्त है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे छुई खदान सकल जैन समाज के नवनीत जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी गिनती देश में अल्पसंख्यकों के रूप में होती है पूरे देश का कुल इनकम टैक्स में 24 परसेंट, जैन समाज देता है 16000 गौशाला में से 12000 गौशाला जैन समाज संचालित करता है, अहिंसा को मानने वाले हम जैन समाज के लोग हमेशा अहिंसा परमो धर्म का पालन करते हैं, कर्नाटक सरकार ने हमारे गुरु की वीभत्स हत्या किए जाने के विषय में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया है, ना ही किसी भी प्रकार की न्यायोचित कार्यवाही की है।. छुई खदान सहित पूरे देश के जैन समाज निवेदन करता है कि हम अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की जाए तथा धर्म गुरुओं की रक्षा की व्यवस्था सरकार करें.यदि सरकार ठोस कदम नहीं उठाती तब उक्त स्थिति में पूरा जैन समाज बड़ा से बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.।
इस घटना को लेकर तथा किसी प्रकार की कार्यवाही अभी तक नहीं किए जाने को लेकर छुई खदान सकल जैन समाज के साथ ज्ञापन देने पहुंची डॉ दीपाली जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा जैन समाज शांतिप्रिय समाज है हमारे मुनि साधू जो एक चींटी तक को भी नुकसान नहीं पहुंचाते,, ऐसे मुनि की वीभत्स हत्या कर दी गई है, और कर्नाटक सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है| जैन मुनि चाहे श्वेतांबर हो या दिगंबर अहिंसा के सबसे बड़े समर्थक है उनके साथ घिनौना कांड किया गया है और हत्या कर दी गई है, यह बिल्कुल स्वीकार नहीं है,हमारी मांग है कि हमारे साधु कहीं विहार करते हैं,और कहीं पर उनका चौमासा के लिए स्थापित है, तो उनकी सुरक्षा देने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए ताकि वे अपनी जैन धर्म का पालन कर सकें उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो, सभी प्रकार की गुरु साधु की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है, इस आंदोलन में सभी समाज हम सबका सहयोग करें ताकि सभी समाज के जितने भी धर्मगुरु हैं सभी शांतिपूर्वक जहां विराजित है उनकी अच्छे से देखभाल हो सके।
इस अवसर पर तहसील कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे छुई खदान दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अशोक जैन
श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष गुलाब सांखला सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें.।