जैन संत की हत्या के विरोध में मौन रैली निकालकर जैन समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
*
ब्यूरो कोंडागांव
मुकेश मार्कण्डेय
कर्नाटक के बेलगाम ज़िले के चिकोड़ी तालुक़ा में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ में विराजमान दिगंबर जैन आचार्य प.पू.108 श्री कामकुमार सागर जी महाराज की विगत 5 जुलाई को की गई नृशंस हत्या से समग्र जैन समाज में अत्यंत रोष व्याप्त है।इसके अलावा देश में निरंतर जैन मंदिरों पर क़ब्ज़े और जैन संतों के एक्सीडेंट की घटनाएँ हो रही हैं।इन घटनाओं के विरोध में 20 जुलाई 2023 (गुरुवार) को पूरे देश में व्यापार बंद एवं विरोध का आह्वान किया गया है।जिसके समर्थन में सकल जैन समाज कोंडागाँव द्वारा आज 20 जुलाई (गुरुवार) को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौन महारैली के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू जी के नाम ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा गया।मौन महारैली प्रातः 10.30 बजे
ओसवाल भवन प्रांगण से प्रारंभ होकर गांधी चौक ,बस स्टैंड होते हुए SDM ऑफिस में नायब तहसीलदार सुश्री स्वाति नेताम को ज्ञापन सौंपा गया।इस रैली में जैन समाज के सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ सपरिवार अपनी उपस्थिति दी।ज्ञापन में माँग की गई कि दोषी व्यक्तियों को उनके इस कृत्य के अपराध की सज़ा देने हेतु अविलंब विशेष कोर्ट का गठन कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और साथ ही संपूर्ण भारत में सभी धर्म के तीर्थ क्षेत्रों और जैन समुदाय के सभी संत-सतियों के चातुर्मास और पद विहार के समय उनकी संपूर्ण सुरक्षा की गारंटी लेते हुए समस्त ज़िला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का कष्ट करें।