थाना प्रभारी प्रमोद सिंह को दी गई बिदाई
भाटापारा:_ जिले के विभिन्न थानों में अपनी पदस्थापना के दौरान थाना परिसर को हरा भरा कर हरियाली लाने के नाम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को रायपुर जिला स्थांतरण होने पर गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पुलिस थाना स्टॉफ ने उन्हे शाल श्री फल देकर उन्हें बिदाई देते हुए उनके नए कार्य क्षेत्र के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
विदित हो की पुलिस मुख्यालय के द्वारा निरीक्षकों की तबादला सूची में बलोदा बाजार जिले के कई निरीक्षकों को स्थांतरित किया गया था,जिसमे हतबंद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का भी नाम था जिन्हें रायपुर जिला स्थांतरित किया गया। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद सिंह को नए जिले में जाने के लिए रवानगी आदेश दिया गया।रवानगी आदेश की जानकारी मिलते और थाना प्रभारी के जाने की सुगबुगाहत के बीच हतबंद थाना स्टाफ ने बिदाई समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित ढंग से बिदाई दी।
अपने कार्यों और व्यवहार के रूप में अपनी अलग और विशिष्ट पहचान बना चुके प्रमोद कुमार सिंह इस जिले के भाटापारा शहर,जिला यातायात,पलारी थाना सहित वर्तमान में 10 मई से जिले के नए थाना हतबंद में पहले नगर निरीक्षक के रूप में पदस्थ हुए थे।लगभग 2 माह 10 दिन तक इस थाना की कमान संभाले प्रमोद कुमार सिंह ने थाना परिसर को हरा भरा करने में काफी मेहनत की।वैसे वे जहा जहा भी रहे उस थाना परिसर को हरा भरा कर पेड़ पौधा लगाने में दिलचस्पी लगाते रहे है,उनकी सोच थी की थाना भवन की आबू हवा हमेशा अच्छी और शुद्ध बनी रहे। थाना में आने वाला फरियादी भी आसपास के वातावरण को देखकर खुश हो सके। थाना प्रभारी के रूप में प्रमोद कुमार सिंह ने अपने सहयोगी और मातहत कर्मचारियों से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और उनसे मिले निर्देश के पालन में उनसे कार्य लेते रहते थे और उनकी यही सोच के चलते उनके थाना क्षेत्र में इस माह की 8 जुलाई को हुई ए टी एम चोरी के आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर ना केवल गिरफ्तार कर लिया गया बल्कि चोरी की पूरी रकम भी आरोपियों से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई थी।
गुरुवार को थाना हतबंद में प्रमोद कुमार सिंह को दी गई बिदाई समारोह मे क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ चिकित्सक डा जमाल कुरेशी,पूर्व उपसरपंच चत्रपाल वर्मा,लवेश चौरे सहित अन्य उपस्थित ग्रामीण नागरिकों ने प्रमोद सिंह के हतबंद थाना में किए गए छोटे से कार्यकाल की सराहना की और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर बिदाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।