November 20, 2024

PM मोदी का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे और रोजगार को तोहफा दिया. इस दौरान, पीएम मोदी ने 2014 पहले की यूपीए सरकार पर कड़ा प्रहार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फोन बैंकिंग घोटाले की वजह से बैंकिंग क्षेत्र की रीढ़ टूट गई थी.

साल 2014 में हमने अपने बैंकिंग सेक्टर को पुनर्जीवित करना शुरू किया. देश में सरकारी बैंकों के मैनेजमेंट को हमने मजबूत किया. कई छोटे बैंकों को मिलाकर हमने बड़े बैंक बनाए. सरकार बैंकरप्सी कोड एक्ट लाई ताकि अगर कोई बैंक बंद हो तो उनको कम से कम नुकसान हो.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उस समय ये फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं था. उस समय एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपये का लोन दिलवाया करते थे. ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था. ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ 9 साल में दुनिया की 10वीं इकोनॉमी से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना चुका है. आज हर एक्सपर्ट ये कह रहा है कि कुछ ही सालों में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में शामिल हो जाएगा. ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि बनने वाला है. इसका अर्थ है कि हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और इससे हर व्यक्ति की आय भी बढ़ेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग क्षेत्र सबसे मजबूत माना जाता है. लेकिन 9 साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी हो तब कैसी बर्बादी होती है, देश में कई उदाहरण हैं. हमारे बैंकिंग क्षेत्र ने तो पिछली सरकार में इस बर्बादी को महसूस किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 साल में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे आपके जीवन में अगले 25 साल अहम हैं वैसे ही भारत के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं. आज दुनिया में भारत के प्रति जो विश्वास बना है, आकर्षण बना है, आज भारत की महत्वता बनी है, हम सबको मिलकर इसका पूरा लाभ उठाना है.