November 20, 2024

हनुमान चालीसा पाठ ने दी अपनी प्रस्तुति


भाटापारा:_ श्री पुरषोत्तम मास महोत्सव के अंतर्गत मारवाड़ी कुवा स्थित शंकर मंदिर में चल रहे एक माह के विभिन्न धार्मिक आयोजन के तहत शनिवार को गणेश चतुर्थी मनाई गई, जहा नगर की निःशुल्क सेवा देने वाली धार्मिक संस्था शनिवार हनुमान चालीसा पाठ समिति ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
मारवाड़ी कुआं शिव मंदिर में इस समय अधिकमास पुरषोत्तम मास की धूम मची हुई है।18 जुलाई से प्रारंभ यह आयोजन पूरे 1 माह 17 अगस्त तक चलेगा, जहा रोजाना नए नए कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। नगर का ये आयोजन सभी लोग मिलजुल कर मनाते है और हर दिन के कार्यक्रम के आयोजकों के नाम और उनके कार्यक्रम तथा भजन गायकों की सूची समिति द्वारा पूर्व में जारी कर दी गई है।
शनिवार को इस महोत्सव कार्यक्रम स्थल में नगर की धार्मिक संस्था श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति के द्वारा अपना 339 वा पाठ का आयोजन बहुत ही अच्छे और मधुर संगीत के साथ किया गया,जिसे सुनने महोत्सव स्थल पर काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे।गणेश चतुर्थी के इस आयोजन के जजमान प्रेमनाथ सेठी थे,जिन्होंने चालीसा पाठ सहित चांपा के पंकज अग्रवाल का भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया था।भजन को सुनने काफी भक्त गण रसमय हो गए थे।कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात प्रेमनाथ सेठी ने आयोजन समिति के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले चालीसा पाठ समिति सदस्यों और भजन गायक पंकज अग्रवाल का सम्मान किया।