थोक सब्जी मंडी आज से नए स्थान पर
भाटापारा:_ थोक सब्जी मंडी आज सोमवार से अपने निजी स्थान से संचालित होगी,पूर्व में अस्थाई सब्जी मंडी नए बस स्टेंड के लिए बनाए गए भवन में संचालित हो रही थी।नए स्थान से सब्जी मंडी शुरू होने से अब रोजगार के अवसर और बढ़ जाने की संभावना है।
थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोविंद पटेल ने बताया की आज सोमवार से थोक सब्जी बाजार बाजार खपराडीह खार अंतर्गत आने वाले स्थान पर शिफ्ट हो रही है।थोक सब्जी मंडी को फिलहाल अस्थाई रूप से वहा से संचालित किया जायेगा।मंडी अध्यक्ष गोविंद पटेल ने बताया की उनका पूरा संघ प्रशासन के साथ है और प्रशासन द्वारा जिस दिन स्थाई रूप से थोक सब्जी हेतु मार्केट बना कर दे दिया जाएगा,उस दिन से पुनः थोक सब्जी बाजार उस स्थान पर शिफ्ट हो जायेगा।वैसे आज सोमवार से नए स्थान पर सब्जी का होल सेल बाजार स्थांतरित होने से उक्त स्थान आवागमन की दृष्टि से बहुत ही उपयुक्त स्थान है, जहा छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों के रख रखाव और उनके आने जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सड़क की चौड़ाई रखी गई है।
विदित हो की पूर्व में हटरी बाजार में थोक और फुटकर सब्जी बाजार लगा करता था,लेकिन आवागमन के लगातार बाधित होने से उक्त स्थान से थोक बाजार को उठाकर सुरखी रोड स्थित नए बस स्टेंड के लिए बनाए गए भवन और स्थान से थोक सब्जी बाजार का संचालन किया जा रहा था किंतु वर्तमान में कालेज रोड स्थित बस स्टेंड में अत्यधिक ट्रैफिक बढ़ने और दुर्घटनाओं से बचाने की दृष्टि से बस स्टेंड को अपने मूल स्थान से संचालित किए जाने की संभावना है।बहरहाल आज से सुरखी भाटापारा बाय पास सड़क से लगे खपराडीह खार से थोक सब्जी बाजार संचालित होंने से शहर का फैलाव और रोजगार बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।