April 4, 2025

भजन गाते-गाते बुजुर्ग की मौत, डॉक्टरों ने क्या बताया?

IMG-20250404-WA0015

 

अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की वजह दिल की धड़कन रुक जाना बताया है सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में नवरात्रि के पावन दिनों में जब पूरा शहर माता रानी की भक्ति में डूबा था, तब श्री हरि मंदिर, आवास विकास कॉलोनी में भजन संध्या के दौरान एक झकझोर देने वाला मंजर देखने को मिला. दरअसल, यहां भजन मंडली के वरिष्ठ सदस्य हरीश मासटा (60) का भजन गाते-गाते निधन हो गया. मंगलवार रात मंदिर में आयोजित भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. हरीश मासटा जब ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’ भजन गा रहे थे, तभी वे पीछे की ओर गिर पड़े. साथी भजन गायकों ने जब उन्हें छूकर देखा, तो उनके हाथ-पैर ठंडे हो चुके थे.

You may have missed