April 4, 2025

तिल्दा-नेवरा में 6 अप्रैल को रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

IMG-20250404-WA0016

 

तिल्दा/रायपुर 30 मार्च 2025 – भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रामनवमी विशाल शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा दिनांक 06 अप्रैल 2025 (चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी) को आयोजित होगी, जिसमें नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने की राम जी वर्मा के द्वारा अपील की गई है।

शोभायात्रा पुरानी बस्ती बरपारा से गांधी चौक हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी। यह यात्रा शाम 6 बजे प्रारंभ होगी और महाआरती रात 8 बजे संपन्न होगी। इस धार्मिक आयोजन में भव्य झांकियां, भजन-कीर्तन एवं अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रम भी शामिल रहेंगे।
श्री रामजी वर्मा जी के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन में यह शोभायात्रा आयोजित की जा रही है। आयोजकों ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी संस्कृति और हिंदुत्व की परंपराओं को जीवंत रखने के लिए इस आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

*अतः सभी श्रद्धालुजनों एवं नगरवासियों से अपील है कि वे इस पवित्र आयोजन में सम्मिलित होकर रामभक्ति की भावना को सशक्त बनाये।*

You may have missed